महाशिवरात्रि से ही मथुरा में उड़ने लगे रंग-गुलाल, ब्रज में कब होगी लठ्ठमार, जानिए होली का पूरा शेड्यूल  

Mathura Braj Holi: दुनियाभर में प्रसिद्धि ब्रज की होली तीन मार्च से शुरू हो रही है. इस दिन रंग और गुलाल से  सराबोर करने बाली साधु संतों की होली होगी, जो रमणरेती आश्रम महावन में खेली जाएगी. इसके बाद 7 मार्च को बरसाना में लड्डू होली खेली जाएगी. यह होली देखने सिर्फ देश ही नहीं विदेशों से भी लोग मथुरा पहुंचते है. 

बरसाना और नंदगांव में खेली जाएगी लठ्‌ठमार होली 

बता दें कि बरसाना में 7 मार्च को लड्डू होली तो आठ मार्च को लठ्‌ठमार होली खेली जाएगी. वहीं, नंदगांव में 9 मार्च को लठ्‌ठमार होली खेली जाएगी. इसके बाद 10 मार्च को रंगभरनी एकादशी से ब्रज में रंगीली होली की शुरुआत होती है. इस दौरान सारे प्रमुख मंदिरों में लगातार होली में रंग गुलाल उड़ना शुरू हो जाता है. 

वहीं, श्री कृष्ण जन्मभूमि में भी 10 मार्च को होली खेली जाएगी. इसी दिन से वृंदावन में भी बिहारी जी /रंग भरनी एकादशी होली की शुरुआत होगी. साथ ही द्वारकाधीश में कुंज बनाया जाएगा जिसमें भगवान को बिठाकर रंगों से होली होगी.

11 मार्च को गोकुल में छड़ीमार होली 

वहीं, गोकुल में 11 मार्च को छड़ीमार होली, 12 मार्च द्वारकाधीश मंदिर के बगीचे में रंगीली होली, 13 मार्च होली का पंडा होगा. इसमें जलती होली से पंडा मथुरा से करीब 55 किलोमीटर दूर फॉलेंन और बठेन गांव में जलती हुई होली से प्रहलाद रूप में निकलेगा.  

15 मार्च को कपड़ा फाड़ होली

जबकि 13 मार्च को प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर से चतुर्वेदी समाज का डोला निकलेगा. इसमें रंग गुलाल से होली होती है. वहीं, 14 मार्च को धुलेंडी होगी. 15 मार्च को दाऊजी का हुरंगा जहां का देवर भाभी का कपड़ा फाड़ होली होगी. बता दें कि हुरंगा देश भर में प्रसिद्ध है.

मथुरा में होली का जश्न शुरू

दरअसल, मथुरा में राधा रानी की जन्मस्थली ऐतिहासिक नगरी बरसाना में होली का जश्न शुरू हो गया है. यहां महाशिवरात्रि की शाम को पहली चौपाई (गायन और संगीत पार्टी) हुई, जिसके बाद सड़कें अबीर और गुलाल के रंगों से भर गईं. वहीं, दूसरी चौपाई 7 मार्च को होगी, जो ‘लड्डू मार होली’ की शुरुआत होगी. इसके बाद 8 मार्च को लठ्‌ठमार होली होगी. ब्रज मंडल में होली उत्सव 40 दिनों तक जारी रहेगा.

इसे भी पढें:-Ramzan से पहले जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट, इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया ने जारी की एडवाइजरी, सीएम योगी ने भी दिया निर्देश


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *