वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए EPFO का बड़ा फैसला, कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर 8.25% ब्याज दर बरकरार

EPF Interest Rate: कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) ने शुक्रवार को 2024-25 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.25 फीसदी की ब्याज दर बरकरार रखने का फैसला किया है. दरअसल, फरवरी 2024 में EPF पर ब्‍याज दर को 2023-24 में मामूली रूप से बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दिया था. जबकि 2022-23 में यह ब्याज दर 8.15 फीसदी थी.

बता दें कि EPFO ने मार्च 2022 में अपने सात करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज को घटाकर चार दशक से अधिक के निचले स्तर 8.1 फीसदी कर दिया था. हालांकि उससे पहले 2020-21 में यह ब्याज दर 8.5 प्रतिशत थी.

ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजेगा

EPFO से संबंधित सूत्रों के मुताबिक, ईपीएफओ की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने शुक्रवार को अपनी बैठक में 2024-25 के लिए ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया है. सीबीटी ने मार्च 2021 में 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर तय की थी. इसके बाद वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा.

सात करोड़ ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी ब्याज दर की राशि

बता दें कि सरकार के अनुमोदन के बाद 2024-25 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के सात करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी. EPFO वित्त मंत्रालय के जरिए सरकार की ओर से अनुमोदन के बाद ही ब्याज दर प्रदान करता है. दरअसल, मार्च 2020 में EPFO ने 2019-20 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को घटाकर 7 साल के निचले स्तर 8.5 प्रतिशत कर दिया था, जो 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत था.

इसके अलावा, EPFO ने वित्‍त वर्ष 2016-17 में अपने ग्राहकों को 8.65 प्रतिशत और 2017-18 में 8.55 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान की थी, जबकि 2015-16 में ब्याज दर थोड़ी अधिक यानी 8.8 प्रतिशत थी. इसके अलावा, रिटायरमेंट फंड निकाय ने 2013-14 और 2014-15 में 8.75 प्रतिशत ब्याज दिया था, जो 2012-13 के 8.5 प्रतिशत से अधिक था. वर्ष 2011-12 में ब्याज दर 8.25 प्रतिशत थी.

इसे भी पढें:- Ramadan से पहले जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट, इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया ने जारी की एडवाइजरी, सीएम योगी ने भी दिया निर्देश


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *