Champions trophy 2025: सेमीफाइनल में आज भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की होगी भिड़ंत, किसे मिलेगी फाइनल में जगह

IND vs AUS Champions trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 04  मार्च, मंगलवार को दुबई में खेला जाएगा. वैसे तो इस आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी लग रहा है. क्‍योंकि टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं.

बता दें कि अब तक भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीन मुकाबले खेले हैं, और तीनों में ही जीत हा‍सिल की हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी, उसके दो मुकाबले (दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान) बारिश की भेंट चढ़ गए थे. ऐसे में अब देखना ये है कि इस मैच को जीतकर फाइनल में कौन अपनी जगह पक्की करता है.

भारतीय टीम:-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा। 

ऑस्ट्रेलिया टीम:-

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एरोन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली.

इसे भी पढें:-Dhananjay Munde: धनंजय मुंडे ने छोड़ा मंत्री पद, सीएम फडणवीस को सौंपा इस्तीफा, जानिए पूरा मामला


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *