Mahakumbh Terror Threat: यूपी पुलिस की STF और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक कथित सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान पंजाब के अमृतसर के रामदास क्षेत्र के कुर्लियान गांव के रहने वाले संदिग्ध आतंकी लजर मसीह के रूप में हुई है.
आतंकी की गिरफ्तारी को लेकर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि आंतकी लजर हाल ही में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी घटना करने की फिराक में था. इतना ही नहीं, लजर लगातार पाकिस्तान में बैठे ISI के साथ सम्पर्क में था और वहां बैठे कुछ हैंडलर लगातार उसे ड्रोन के जरिए गोला बारूद और असलहे भी भेज रहे थे.
महाकुंभ में बड़ी आतंकी घटना करना चाहता था
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक, लजर यूपी के प्रयागराज जिले में संपन्न हुए महाकुंभ में कोई बड़ी आतंकी घटना करना चाहता था, जिसके बाद वो आतंकी पुर्तगाल भागने की फिराक में था. हालांकि, महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता बदोंबस्त होने के चलते वो कुछ नहीं कर पाया. महाकुंभ के दौरान लजर यूपी के कौशाम्बी, लखनऊ और कानपुर में रह रहा था.
गड़बड़ी की कोशिश की मिली थी जानकारी
डीजीपी ने बताया कि महाकुंभ शुरू होने के पहले से ही जानकारी मिली थी कि कुछ लोग गड़बड़ी कराना चाहते है, जिसके तहत बब्बर खालसा इंटरनेशनल और ISI के लजर मसीह को कौशाम्बी से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इससे पहले 23 दिसम्बर 2024 को भी यूपी के पीलीभीत में तीन आतंकवादी मारे गए थे, जिसके पास से असलहे भी मिले थे.
इसे भी पढें:-Railway Promotion: रेलवे में बदला प्रमोशन का नियम, अब सीबीटी के जरिए होगी पदोन्नति परीक्षाएं