<meta name="description"">

पृथ्‍वी ही नही इस ग्रह पर भी संभव है जीवन, वैज्ञानिको का चौकाने वाला दावा

Alien Hints: जब से इंसानों की समझ में विकास हुआ है,  तभी से लेकर सभी के मन में ये सवाल हमेशा से आता रहता है सवाल ये है कि क्या धरती के अलावा पूरे ब्रह्मांड में कहीं और भी जीवन की आशा है?  वैज्ञानिकों को इस खोज से कुछ ऐसा मिला है, कि  जिसके बाद शायद ही सभी को इस सवाल का जवाब मिल जाए।

वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती को छोड़कर ब्रह्मांड में कहीं और भी जीवन खोजने का काम हम  कई  सालों से कर रहे है। तभी एलियन लाइफ को लेकर एक मजबूत हिंट मिला है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि हम जल्द ही दूसरे ग्रहों पर जीवन खोज की खोज करने में सफल होगें।

मिले कुछ सबूत
  • वैज्ञानिकों को कुछ नए सबूत मिले हैं कि दूसरे तारे की परिक्रमा करने वाली दूर की दुनिया में जीवन होने की संभावना हो सकती है।
  • K2-18b नाम के ग्रह के वातावरण का अध्ययन करने वाली कैम्ब्रिज टीम ने ऐसे अणुओं (मॉलिक्यूल्स) के संकेतों का पता लगाया है जो पृथ्वी पर साधारण जीवों द्वारा निर्मित होते हैं।
  • इसी कारण यह सबूत पहले से ज्यादा आशा जगाता है, कि खोज करने वाली टीम और स्वतंत्र खगोलविदों का कहना है इन रिजल्ट्स के निरीक्षण के लिए अधिक डेटा की आवश्यकता है।
अब तक का सबसे मजबूत सबूत

बीबीसी के रिपोर्ट के अनुसार, लीड रिसर्चर और प्रोफेसर निक्कू मधुसूदन ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोनॉमी में बताया कि बहुत जल्द ही पक्‍का सबूत मिलने की उम्मीद है। प्रोफेसर ने कहा, “यह अब तक का सबसे जटिलतानामक सबूत होगा कि संभवत: वहां जीवन है। उन्‍होने ये भी कहा है कि मैं वास्तविकता से कह सकता हूं कि हम कुछ सालो के अंदर इस संकेत का खुलासा कर सकते हैं।”

k2-18b ग्रह?
  • K2-18b पृथ्वी से ढाई गुना बड़ा है और धरती से 700 खरब मील दूर है।
  • K2-18b एक छोटे से लाल सूरज (पृथ्वी का सूरज नहीं) की परिक्रमा करता है।
  • बताया गया है कि जिस टेलिस्कोप से ये खोज की जा रही है, वो JWST इतना शक्तिशाली है कि यह K2-18b ग्रह के वायुमंडल की रासायनिक संरचना का विश्लेषण उस प्रकाश से कर सकता है जो छोटे लाल सूरज से होकर गुजरता है।

कैम्ब्रिज की टीम का कहना है कि K2-18b के वायुमंडल में जीवन से जुड़े दो मॉलिक्यूल्स में से कम से कम एक के केमिकल सिग्नेचर शामिल हैं:

इसे भी पढ़ें;- अब इन स्‍कूलों में हिन्‍दी पढ़ना होगा अनिवार्य, महाराष्ट्र सरकार ने लागू की नई  नीति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *