UP: पीएम मोदी का कानपुर दौरा रद्द, टला इन परियोजनाओं का लोकार्पण व शि‍लान्‍यास

Kanpur News : प्रधानमंत्री का दौरा निरस्त होने से मेट्रो का यात्री सेवा विस्तार टल गया है। इस बात से शहरवासियों को दु:ख हुआ । कि आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो में सफर का सपना टूट गया। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के अनुसार केंद्र या प्रदेश सरकार की ओर से अगली तिथि तय कर लोकार्पण कर कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

यूपीएमआरसी कॉरिडोर-1 के अनुसार, आईआईटी से नौ किलोमीटर दूर तक मोतीझील मेट्रो स्टेशन तक छह मेट्रो ट्रेनें संचालित कर रहा है। इसी कॉरिडोर में पांच भूमिगत मेट्रो स्टेशनों (चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल) तक यात्री सेवा के लिए दो मेट्रो ट्रेनें सेक्‍शन में चलार्इ जायेगी। इसी दौरान चार दिन पहले सभी स्टेशनों पर कंट्रोलर सहित अधिकारियों, कर्मचारियों की भी ड्यूटियां निर्धारित की गई है। टिकट काउंटर के साथ ही ऑटोमैटिक टिकट मशीनों की उपलब्धि‍यां भी कर दी गई है। बुधवार दोपहर कॉरिडोर के लोकार्पण की तैयारियां जोरो से होती रहीं। लोकार्पण के लाइव टेलीकास्ट के लिए एलईडी भी लगाई गई थीं, लेकिन दोपहर में जैसे ही पता चला कि प्रधानमंत्री का दौरा रद्द हो चुका है तो सारी तैयारियां बेकार हो गई।

फिलहाल के लिए मेट्रो सेवा विस्तार बन दिया गया है। लोकार्पण हुए बिना कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवा शुरू नहीं की जाएगी। सरकार की तरफ से अगली तारीख तय कर लोकार्पण करने का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद ही यात्री सेवा शुरू की जाएगी। 

सीएम बदल सकते हैं मेट्रो स्टेशनों का नाम

हालाकि मुख्यमंत्री किसी भी मेट्रो स्टेशन का नाम बदल सकते हैं। यह जानकारी बुधवार को यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने दी और बताया कि स्टेशनों का नाम राइट्स संस्था ने डीपीआर बनाते समय सुझाए थे। यह डीपीआर केडीए ने बनवाई थी। लेकिन फिर भी यदि शहरवासी कुछ स्टेशनों के नाम बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री से आग्रह करना होगा।

स्‍टेशनों के नाम बदलने की मांग

हम आपको बता दें कि पार्षदों, समाजसेवी संस्थाओं सहित अन्य लोगों ने नयागंज, नवीन मार्केट, एसपीएम, किदवईनगर मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की है बताया जा रहा है कि नयागंज स्टेशन का नाम नरोना चौराहा स्टेशन, फूलबाग या माल रोड स्टेशन होना चाहिए क्योंकि यह मॉल रोड के नरोना चौराहे पर बना गया है और फूलबाग चौराहे के भी पास है। नयागंज वहां से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है। इसी तरह जिस स्थान पर किदवईनगर मेट्रो स्टेशन बनाया गया है। वहां नजदीक पर ही गोशाला के पास फूल मंडी लगती है। एसपीएम स्टेशन का नाम भी बदलकर बगिया क्रॉसिंग स्टेशन या राजकीय उन्नयन बस्ती और नवीन मार्केट स्टेशन का नाम बदलकर परेड स्टेशन रखने की मांग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *