गूगल मैप ने फिर दिया धोखा! महिला हुई गलत रास्ते का शिकार,बाल-बाल बची जान

Mumbai: गूगल मैप के चक्‍कर में एक बार फिर बड़ी दुर्घटना सामने आई है. नवी मुंबई के बेलापुर इलाके के पास शनिवार आधी रात एक महिला की कार सीधे खाड़ी में जा गिरी. महिला गूगल मैप के भरोसे गाड़ी चला रही थी. संयोग अच्छा था कि वहां मौजूद समुद्री सुरक्षा पुलिस ने तुरंत सतर्कता दिखाई और महिला की जान बचा ली गई. बाद में क्रेन की मदद से कार को खाड़ी से बाहर निकाला गया. ये कोई पहला मामला नहीं है, जब गूगल मैप के चलते दुर्घटना हुई है.

गूगल मैप ने दिखाई गलत दिशा

आजकल जब लोग किसी अनजान रास्ते पर निकलते हैं तो गूगल मैप का सहारा लेते हैं. यही इस महिला ने भी किया. लेकिन तकनीक भी गलती कर सकती है- और यहां यही हुआ. गूगल मैप ने उसे जिस रास्ते की ओर भेजा, वह सीधा ‘ध्रुवतारा जेट्टी’ की तरफ जा रहा था, जहां से आगे पानी था. महिला को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि सड़क अब खत्म हो चुकी है और आगे पानी है. वह मैप की स्क्रीन पर ही ध्यान दे रही थी और कार चलाती रही, जब तक कि कार पानी में नहीं उतर गई.

सिक्योरिटी के जवानों ने दिखाई फुर्ती

जिस वक्त ये घटना हुई, वहां मरीन सिक्योरिटी के जवान तैनात थे. उन्होंने देखा कि एक कार पानी में उतर गई है और एक महिला उसमें फंसी हुई है. तुरंत बिना देर किए वे वहां पहुंचे और महिला को सुरक्षित बाहर निकाला. गनीमत रही कि महिला को कोई चोट नहीं आई. उसे पानी से सकुशल बाहर निकाल लिया गया.

ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं सामने

यह पहली बार नहीं है जब गूगल मैप्स के गलत निर्देशों के कारण दुर्घटनाएं हुई हों. पिछले साल, उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बरेली से दातागंज जा रही एक कार गूगल मैप्स के जरिए एक क्षतिग्रस्त पुल पर चढ़ गई और 50 फीट नीचे नदी में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी.  इसके अलावा यूपी के मुरादाबाद में 4 अप्रैल 2025 को गूगल मैप की मदद से रास्ता तलाशने की कोशिश में कार सवार चार लोग हादसे का शिकार हो गए. इस घटना में दो युवतियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. 

इसे भी पढ़ें:-सीएम नीतीश कुमार का एक और फैसला, सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का दिया निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *