प्रदेश सरकार का बडा ऐलान, बदला शिक्षक भर्ती का 104 साल पुराना नियम

Up news: सरकार ने शिक्षा को लेकर 104 साल पुराने शिक्षक भर्ती के नियमों में बदलाव किया है। जिसके मुताबिक, अब प्रदेश के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए अब सरकारी विद्यालयों जैसी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्य होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के एडेड कॉलेजों की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है।

जानकारी दे दें कि प्रदेश के सहायता प्राप्त हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में शिक्षक भर्ती के नियम 104 साल बाद बदले गए हैं। इसके मुताबिक, 4512 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए अब सरकारी विद्यालयों जैसी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य कर दी गई है। यूपी बोर्ड ने शासन को एक प्रस्ताव भेजा था जिसको अब मंजूरी दे दी गई है। बोर्ड इस नियम को अगली भर्ती से लागू करने का विचार कर रही है।

सचिव द्वारा नोटिस जारी

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने एक नोटिस जारी कर सूचना दी कि राज्य के अशासकीय मान्यता/सहायता प्राप्त संस्थाओं के टीचरों की नियुक्ति व पदोन्नति के लिए इंटरमीडिएड शिक्षा अधिनियम 1921 के अध्याय-2 के विनियम-1 के परिशिष्ट क में दिए गए न्यूनतम अहर्ताओं को बदलकर उसकी जगह अनुदानित हाईस्कूल असिस्टेंट टीचर की शैक्षिक योग्यताओं को और अनुदानित इंटरमीडिएट लेक्चरर की शैक्षिक योग्यताओं को राजकीय स्कूलों के टीचरों के लिए निर्धारित शैक्षिक अहर्ता के बराबर निर्धारित कर दिया है। 

शासन को भेजा गया प्रस्ताव

जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था कि 104 वर्ष पुराने इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 के आधार पर टीजीटी-पीजीटी भर्ती करने के बजाए राजकीय स्कूलों में एलटी ग्रेड (असिस्टेंट टीचर) औप लेक्चरर की नियमवली के आधार पर चयन किया जाए। इसके बाद अब शासन ने बोर्ड के इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया।

शिक्षक भर्ती में बदलाव

 स्पष्ट किया गया कि 28 मार्च को जारी यूपी विशेष अधीनस्थ शैक्षणिक (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (द्वितीय संशोधन)नियमावली 2024 में राजकीय विद्यालयों में लेक्चरर भर्ती के लिए जरूरी योग्यता बीएड अनिवार्य कर दिया है। यही नियम सभी एडेड कॉलेजों पर भी लागू जायेगा। हालांकि संशोधित नियमावली में होम साइंस, सिलाई, आर्ट, कॉमर्स और मिलिट्री साइंस में आवेदन के लिए अनिवार्यता से छूट रखी गई है यानी इन्हें बीएड की डिग्री की जरूरत नही होगी। वहीं, कला विषय के शिक्षक भर्ती में बीएफए आदि डिग्री को अब माना जाएगा। सबसे ज्यादा विवाद टीजीटी आर्ट में ही होता था, पुराने नियम में टीजीटी आर्ट में भर्ती के लिए लाहौर के मेयो स्कूल ऑफ आर्ट्स सीनियर सर्टिफिकेट परीक्षा जैसी डिग्री को मान्यता दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *