Pahalgam Attack: सीएम से मिलकर फूट-फूटकर रोई ऐशान्या,  मुख्यमंत्री से की ये मांग

Up News : पहलगाम हमले में आतंकियों की गोली का शिकार हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर मुख्यमंत्री योगी पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम योगी शुभम की पत्नी ऐशान्या से भी मिले, सीएम योगी के सामने ऐशान्या फूट-फूटकर रोईऔर बोली कि वे मेरे पति के मौत के लिए न्‍याय करें और कड़ा बदला ले। इस बात पर सीएम योगी ने कहा कि सरकार पर भरोसा रखिए। 

मुख्‍यमंत्री पहुंचे कानपुर शुभम के घर

गुरुवार सुबह करीब दस बजे मुख्यमंत्री योगी शुभम के घर पहुंचे है। सीएम योगी ने मीडिया को कानपुर के नौजवान शुभम द्विवेदी के मौत के बारे में भी बताया। सीएम योगी ने कहा कि कल ही उनका पार्थिव शरीर यहां पहुंचा है, शुभम का परिवार दुखी है। उसकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी। परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। पूरा देश इस घड़ी में उनके साथ खड़ा हुआ है। हिंदू मां और बहनों के साथ जो बर्बरता की गई है। उसी प्रकार आतंकियों और उनके आकाओं को इसकी सजा जरूर मिलेगी। हम इस परिवार के साथ खड़े हैं। याद रखना यह डबल इंजन की सरकार है जो इस मामले में किसी तरह का समझौता नहीं करती है।

धर्म और जाति पूछकर की हत्‍या

 सीएम योगी ने कहा कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है। धर्म और जाति पूछकर बहन बेटियों के सिंदूर को उजाड़ने वाले समाज इस बात को कभी स्वीकार नहीं कर सकता है। भारत में यह कतई स्वीकार्य नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पूर्ण प्रभावी रूप से इसके खिलाफ कदम उठाएगी। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की मीटिंग में कड़े सख्‍त फैसले लिए गए हैं।

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

हम आपको बता दें कि आज दुनिया भर में शुभम का नाम हर जुबान पर है। राजनेता हों या नौकरशाह, व्यापारी, छात्र, संगठन, सभी शुभम की असामयिक मौत से गुस्से में हैं। सबकी जुबान पर बस एक ही बात है कि मौत का बदला लो। बहरहाल कानपुर की जनभावना का सम्मान करते हुए जिला प्रशासन और कानपुर कमिश्नरेट ने शुभम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने का निर्णय लिया है।

 इस भी पढ़ें :- यूपी: सीएम योगी से मिले सुनील भराला, की ये मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *