‘आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है अमेरिका’, पहलगाम हमले को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर का किया समर्थन

Pahalgam terror attack:भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से वार्तालाप किया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर हुई। विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके लिखा कि, ‘कल अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा हुई। इसके अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। और दोषियों को कड़ी सजा होनी चाहिए।

आतंकवाद का जड़ से सफाया

अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ दिल्ली के साथ सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और पहलगाम आतंकी हमले की जांच में इस्लामाबाद के साथ सहयोग करने का आग्रह किया। हालांकि, आतंकवाद के पनाहगार के तौर पर जगजाहिर देश पाकिस्तान के साथ सहयोग की किसी भी गुंजाइश से भारत ने किनारा कर रखा है। उसका एकमात्र मकसद आतंकवाद का जड़ से सफाया और पहलगाम के पीड़ितों को न्याय दिलाना है।


विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दुख जताया

सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात हुई। जयशंकर के साथ अपनी बातचीत में रुबियो ने पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए दुख जताया। आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे। इसमें ज्यादातर निर्दोष पर्यटक शामिल थे।

अमेरिका ने भारत का समर्थन किया

विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रुबियो ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने भारत से आतंक के खिलाफ जंग जारी रखने के साथ तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की अपील किया है।

इसे भी पढ़ें:Gold Price Today: लंबे उछाल के बाद सस्‍ता हुआ सोना, चांदी के दामों में भी आई गिरावट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *