INS Arnala: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। बीते हुए 48 घंटों में पाकिस्तानी सेना ने भारत के कई शहरों पर हमले की पूरी कोशिश की, लेकिन भारत ने उसकी सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया। इसके साथ ही भारत ने जवाबी कार्रवाई भी की है। इतना ही नही बल्कि भारत ने समुद्री रास्ते से भी पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है। इसी दौरान इस तनाव के बीच ही भारतीय नौसेना को एक ऐसा युद्धपोत मिल गया है, जो दुश्मनों की पनडुब्बी को तबाह कर डालेगा। 77.6 मीटर लंबे और 10.5 मीटर चौड़े एएसडब्लू भारतीय नौसेना की उन तटीय क्षेत्रों में गश्त करने की क्षमता को बढ़ाएगी, जिससे पता चल सके कि दुश्मनों की पनडुब्बियां कहां छिपी हो सकती हैं।
पनडुब्बी रोधी अभियान चलाने की संभावना
जीआरएसई के अधिकारी का कहना है कि आईएनएस अर्नाला विमान के साथ समन्वित पनडुब्बी रोधी अभियान भी चला सकते हैं। अर्नाला के निर्णाण में करीब 88 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। जीआरएसई फिलहाल 16 युद्धपोत और बना रहा है, दो सर्वेक्षण पोत और चार अगली पीढ़ी के गश्ती पोत शामिल हैं।
रॉकेट, सबमरीन सुरंगों से पूरी तरह लैस
इस युद्धपोत पर एक आरबीयू-6000 एंटी सबमरीन रॉकेट लॉन्चर लगा है। यह 213 मिलिमीटर की एंटी-सबमरीन रॉकेट सिस्टम है, जो दुश्मन की पनडुब्बियों के ऊपर ताबड़तोड़ रॉकेट फायरिंग करके उन्हें नष्ट करने की क्षमता रखता है इसके अलावा इस पर 6 हल्के वजन वाले एएसडब्लू टॉरपीडो भी लगाए गए हैं। यह एंटी-सबमरीन समुद्री बारूदी सुरंग से भी लैस है।
इसे भी पढ़ें :- भारतीय नौसेना ने 1971 के बाद पहली बार खोला मोर्चा, आईएनएस विक्रांत ने करांची-बंदरगाह को किया तबाह,