Sensex Opening Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर 217।16 अंक की बढ़त के साथ 81,403।60 के लेवल पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया।
आज अपनी आय की घोषणा करेंगी ये कंपनियां
इसके अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी 55।85 अंकों की उछाल के साथ 24,739।75 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। निवेशकों की आज ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, इंडिगो, मैनकाइंड फार्मा, ऑयल इंडिया पर विशेष नजर है, क्योंकि ये कंपनियां अपनी आय की घोषणा करेंगे।
इन शेयरों में दिखा उतार चढ़ाव
बुधवार को सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक सर्वाधिक लाभ में रहे। जबकि संघर्ष करने वाले प्रमुख शेयरों में इटरनल, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी और रिलायंस शामिल देखे गए। इस दौरान वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1।48 प्रतिशत उछलकर 66।34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 10,016।10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
इसे भी पढें:- Gold Price Today: सोने-चांदी के कीमतों में मामूली बदलाव, जानिए किस लेवल पर ट्रेंड कर रहे गोल्ड-सिल्वर