New delhi: प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कहा कि हमें देश के विकास की गति बढ़ानी होगी। अगर केंद्र और सभी राज्य एक साथ टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है। अगर जब हर राज्य का विकसित होगा, तो भारत का भी विकसित होगा। यह 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की आकांक्षा है।
नई दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में ‘विकसित राज्य-विकसित भारत 2047’ के संकल्प को साकार करने के लिए आयोजित यह बैठक सभी राज्यों की सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करेगी।
इसे भी पढ़ें: अंतिम चरण में पहुचा राम मंदिर का निर्माणकार्य, जल्द ही रामजन्मभूमि के सभी मंदिरों में होने लगेंगे दर्शन