Uttarakhand: आबकारी विभाग ने अवैध शराब के धंधों को रोकने के लिए एक खास पहल की है. इस धंधे में महिलाओं की बढ़ती संलिप्तता के मद्देनजर आबकारी विभाग ने ‘स्पेशल-98’ को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. ये स्पेशल-98 नौजवान युवतियां हैं, जिन्हें विभाग में नई नियुक्ति मिली है. महिला आयुक्त अनुराधा पाल ने उनकी काबलियत और जोश पर भरोसा जताते हुए शुरुआत में ही फील्ड ड्यूटी की जिम्मेदारी दी है.
बड़ी संख्या में महिला सिपाहियों की नियुक्ति
राज्य में ऐसा पहली बार है, जब विभाग में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ महिला कर्मियों की नियुक्ति हुई है. विशेष बात यह भी है कि सिपाही पद पर 97 सिपाहियों का चयन हुआ है, उनमें सिर्फ 13 युवक हैं, बाकी 84 पदों पर युवतियों ने बाजी मारी है. इनके अलावा 14 महिला उप निरीक्षक का चयन हुआ है.
अवैध शराब का धंधा करने वालों की नकेल कसने में मिलेगी बड़ी मदद
नई नियुक्तियों से आबकारी विभाग नारी शक्ति से लैस है. विभाग को उम्मीद है कि इनके जरिये अवैध शराब का धंधा करने वालों की नकेल कसने में बड़ी मदद मिलेगी. इससे पहले तक विभाग के पास उप निरीक्षक व सिपाही पद पर सिर्फ 35 महिला कर्मी थीं. अब उन्हें मिलाकर महिला बेड़ा 130 के आसपास हो गया.
महिलाओं से जुड़े मामलों में तलाशी अभियान बेहतर
विशेष रूप से महिलाओं से जुड़े मामलों में तलाशी अभियान और पूछताछ बेहतर ढंग से हो पाएगी. विभागीय सूत्रों के अनुसार, अब से पहले दुर्गम और संवेदनशील इलाकों में महिला सिपाहियों को भेजने से गुरेज किया जाता था, लेकिन नई नियुक्तियों के बाद दुर्गम क्षेत्रों में भी महिला सिपाहियों को तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें:-महिला पेंशन योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, 60 हजार से अधिक लाभार्थी पाई गईं अयोग्य