रणबीर की ‘रामायण’ का टीजर रिलीज, दिखी भगवान राम-रावण की पहली झलक, हनुमान का रोल कर रहे सनी देओल

Ramayan 2026: भारतीय सिनेमा की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म रामायण की पहली झलक जब से सामने आई है, तभी से फिल्म को लेकर उत्सुकता नेक्स्ट लेवल पर है। एक्शन और रोमांटिक रोल्स करने वाले रणबीर कपूर पहली बार किसी पौराणिक फिल्म का हिस्सा हैं। वह रामायण में भगवान राम की भूमिका में दिखाई देंगे। 

नवंबर 2026 में रिलीज हो सकती है फिल्म

फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर का किरदार न केवल भावनात्मक गहराई मांगता है, बल्कि उसमें आंतरिक अनुशासन, संयम और गंभीरता की जरूरत है. रणबीर की शिक्षा और विदेश से मिली अभिनय की ट्रेनिंग इस किरदार को निभाने में उनकी मदद कर सकती है. खुद रणबीर ने कई बार कहा है कि एक्टिंग उनके लिए एक पेशा नहीं बल्कि साधना है और शायद इसीलिए उन्हें राम जैसे किरदार के लिए चुना गया है. जहां एक तरफ ये फिल्म तकनीक, VFX और स्केल के लिहाज से भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ रणबीर कपूर का फिल्मी बैकग्राउंड भी दर्शकों को यकीन दिला रहा है कि वह ‘राम’ जैसे किरदार को सही तरीके से निभा सकते हैं. रामायण के नवंबर 2026 में रिलीज होने की संभावना है.

इस फिल्म में अभिनेताओं के रोल

नामित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर और यश के अलावा साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी, मां सीता का रोल निभा रही हैं. एक्टर रवि दुबे इसमें लक्ष्मण का रोल कर रहे हैं. सनी देओल, हुनमान के रोल में हैं. OG भगवान राम माने जाने वाले अरुण गोविल को ‘रामायण’ में दशरथ का रोल निभाते देखा जाएगा. डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी, इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में आएगा.

रामायण के रामरणबीर कपूर की योग्यताएं

रणबीर कपूर की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के Bombay Scottish School, महिम से 10वीं पास की थी. उन्हें करीब 54% अंक मिलने पर घर में बाकायदा पार्टी भी रखी थी. इसके बाद रणबीर ने H. R. College, मुंबई से 11वीं–12वीं की पढ़ाई की, लेकिन उनका असली सफर तब शुरू हुआ जब वे अमेरिका चले गए. न्यूयॉर्क की School of Visual Arts से उन्होंने फिल्ममेकिंग सीखी और फिर Lee Strasberg Theatre and Film Institute से मेथड एक्टिंग का कोर्स किया, जो हॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों की ट्रेनिंग की जगह रही है. वहीं पर रहते हुए रणबीर ने Passion to Love और India 1964 जैसी शॉर्ट फिल्मों में काम भी किया.

इसे भी पढ़ें:-धर्मांतरण को लेकर एक्शन में सीएम योगी, विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध संशोधन अधिनियम लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *