IND vs ENG: भारतीय टीम ने बर्मिंघम टेस्ट जीतकर अब पांच मैचों की सीरीज बराबर कर ली. अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेल जाना है और उससे पहले कप्तान गिल ने एक शब्द का जवाब देकर खलबली मचा दी है. एजबेस्टन टेस्ट की जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बोलते हुए गिल ने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है.
प्रसिद्ध कृष्णा का कटेगा पत्ता
प्रसिद्ध कृष्णा के ऊपर जसप्रीत बुमराह के साथ दूसरे छोर से साझेदारी बनाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह उसमें फेल हुए. कृष्णा पहले टेस्ट की दोनों पारियों में बुरी तरह से पिटे थे. उन्होंने 6 से अधिक की इकॉनमी से रन दिए थे. जबकि दूसरे टेस्ट में भी उनका यही हाल रहा. दूसरी पारी में उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला. हालांकि, इस दौरान उन्हें गेंदबाजी थोड़ी बेहतर जरूर की. तो सवाल होता है कि क्या भारत आकाश दीप को बुमराह को मौका देकर, कृष्णा को आराम दे सकता है.
प्रसिद्ध कृष्णा की जगह होगी बुमराह की वापसी
तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इसमें जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी और इस बात की पूरी संभावना है कि प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए. हालांकि शुभमन गिल के लिए ये आसान नहीं होगा, क्योंकि शुभमन और प्रसिद्ध की दोस्ती आईपीएल की है. शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं और उसी के लिए प्रसिद्ध भी खेलते हैं. इसी साल के टूर्नामेंट में प्रसिद्ध ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी, लेकिन जब वे टेस्ट के लिए मैदान में उतरे तो उस तरह की सफलता नहीं मिल पा रही है.
इसे भी पढ़ें:-रणबीर की ‘रामायण’ का टीजर रिलीज, दिखी भगवान राम-रावण की पहली झलक, हनुमान का रोल कर रहे सनी देओल