Up news: उत्तर प्रदेश में गैर मुस्लिम युवतियों के धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद अब उसके ठिकानों पर सख्ती शुरू कर दी गयी है. इसी क्रम में मंगलवार सुबह बलरामपुर में छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चला दिया गया. यह कोठी सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनवायी गयी थी.
गेट का लाक काटकर अंदर पहुंची टीम
धर्मांतरण व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की मधुपुर स्थित आलीशान कोठी पर मंगलवार की सुबह 10.30 बजे प्रशासनिक टीम ने इसे गिराने की कार्रवाई की शुरू की. इससे पहले सुबह 9.00 बजे भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी छांगुर के आवास पहुंचे. प्रक्रिया पूरी करने के बाद करीब 10 बजे दो बुलडोजर बुलाए गए. लेकिन, मकान का गेट नहीं खुला. पुलिस ने गेट काटने के लिए गैस कटर मंगाया. इसके बाद गेट का लाक काटकर टीम और बुलडोजर घर के अंदर पहुंचे.
गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी
छांगुर के घर बुलडोजर एक्शन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं. उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी. आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी. उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी’.
सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए आगे लिखा कि ‘राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने’.
40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा पर गए छांगुर बाबा गैंग के सदस्य
एटीएस की छानबीन में छांगुर बाबा और उसके गैंग के सदस्यों द्वारा 100 करोड़ रुपये से अधिक रकम जुटाने के सबूत मिले हैं. उसके गैंग के सदस्यों ने खुद एवं अलग-अलग संस्थाओं के नाम से 40 से भी ज्यादा बैंक खाते खुलवाए थे, जिनके जरिये कई संदिग्ध खातों में रकम ट्रांसफर की गई है. इन खातों का संचालन कई दूसरे राज्यों में हो रहा है. वहीं दूसरी ओर उसके गैंग के सदस्य 40 बार इस्लामिक देशों में यात्रा पर गए थे. जांच में यह भी सामने आया है कि धर्मांतरण गैंग में छांगुर बाबा के साथ ही 18 सदस्य हैं. पुलिस ने अब तक मास्टरमाइंड छांगुर बाबा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 14 आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-मुंबई में हुए ‘थप्पड़ कांड’ के विरोध में मनसे की रैली, हिरासत में कई कार्यकर्ता