Up News: उत्तर प्रदेश में मतदान केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी होने जा रही है. दरअसल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिणवा ने सोमवार को बताया कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं रहेंगे. इस बदलाव से पूरे प्रदेश में लगभग 12 प्रतिशत तथा कुछ जनपदों में इससे अधिक मतदान केंद्र बढ सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसका फायदा यह होगा कि मतदाताओं को मतदान के लिए लंबी लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा.
नियम-कानूनों के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण
मेरठ में आयुक्त सभागार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में 15 जनपदों के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया एवं संबंधित नियम-कानूनों के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची की त्रुटियों को दूर करने, बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को प्रशिक्षण देने, संविधान के प्रावधानों से लेकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 के अलग-अलग निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया.
बीएलओ की नियुक्ति
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक किन अधिकारियों को बीएलओ के रूप में नियुक्त करना है, उसी के अनुसार बीएलओ की नियुक्ति कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 15 जिला निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण हो रहा है.
इसे भी पढ़ें:-छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर, CM योगी बोले- सभी अपराधियों की संपत्तियां होंगी जब्त