Sawan 2025: सावन का महीना हिंदू धर्म में काफी पवित्र माना जाता है, ये महीना भगवान शिव की अराधना के लिए समर्पित है. यह 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन तक रहेगा. दुनिया भर के कई देशों में भगवान शिव की अराधना की जाती है. भगवान शिव की पूजा अलग-अलग नामों से और अलग-अलग प्रथाओं से की जाती है
नेपाल
नेपाल एक ऐसा देश है जहां भगवान शिव की अत्यधिक पूजा की जाती है. वन में भगवान भोलनाथ के भक्त सोमवार के दिन उपवास भी रखते हैं. दरअसल, काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर को भगवान शिव के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक माना जाता है. माना जाता है कि यह मंदिर 5वीं शताब्दी में बनाया गया था और हर साल हजारों भक्त यहां आते हैं.
मॉरीशस
हिंद महासागर में स्थित एक द्वीप राष्ट्र मॉरीशस में भी भगवान शिव की पूजा की जाती है. ग्रैंड बेसिन, मॉरीशस की एक पवित्र झील है, जहां माना जाता है कि भगवान शिव एक हिंदू पुजारी को सपने में दिखाई दिए थे. यह झील अब मॉरीशस में हिंदुओं के लिए एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल है. इसके अलावा यहां पर भगवान भोलेनाथ के कई पवित्र हिंदू मंदिर हैं. इन्हीं में से एक गंगा तालाब भी है जिसको ग्रैंड बेसिन भी कहा जाता है. यहां भगवान भोलेनाथ की 108 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित है, महाशिवरात्रि के मौके पर यहां भारी संख्या में भक्त आते हैं.
इंडोनेशिया
दूसरा देश जहां भगवान शिव की पूजा की जाती है वह इंडोनेशिया है. इंडोनेशिया के बाली लोग हिंदू धर्म के अपने अनूठे रूप के लिए जाने जाते हैं, जिसमें बौद्ध धर्म और जीवन के तत्व शामिल हैं. वे बतरा गुरु के नाम से भगवान शिव की पूजा करते हैं.
कंबोडिया
कंबोडिया में अंगकोरवाट का प्राचीन मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यह मंदिर 12वीं शताब्दी में बनाया गया था और यह दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक स्मारकों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर मूल रूप से एक हिंदू मंदिर के रूप में बनाया गया था, लेकिन बाद में इसे बौद्ध मंदिर में बदल दिया गया.
श्रीलंका
श्रीलंका में भगवान शिव को ईश्वर के नाम से पूजा जाता है. त्रिंकोमाली में स्थित कोनेस्वरम मंदिर, श्रीलंका के सबसे महत्वपूर्ण हिंदू मंदिरों में से एक है. माना जाता है कि यह मंदिर 5वीं शताब्दी में बनाया गया था और यह भगवान शिव को समर्पित है.
इसे भी पढ़ें:-मतदान केंद्र पर लंबी लाइन में नही होना पडेगा खड़ा, बढ़ाए जाएंगे मतदान केंद्र, चुनाव आयोग ने दी जानकारी