Delhi: राजधानी दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अब यमुना किनारे क्रूज का आनंद ले सकेंगे. इसे शुरू करने को लेकर की तेजी से काम चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि इस साल नवंबर से यमुना में क्रूज सेवा शुरू होने की पूरी उम्मीद है. इसके लिए सरकार जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. करीब 8 किलोमीटर के रास्ते में क्रूज चलेगा, जो दिल्ली की रौनक को और बढ़ाएगा.
क्रूज सेवा
दिल्ली की यमुना नदी को नया जीवन देने की कोशिश में सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है. क्रूज सेवा शुरू करने का मकसद न सिर्फ यमुना को और खूबसूरत बनाना है, बल्कि दिल्ली में पर्यटन को भी बढ़ावा देना है. इस प्रोजेक्ट को हकीकत में बदलने के लिए 5 बड़ी एजेंसियों ने हाथ मिलाया है. इनमें भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI), दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA), दिल्ली जल बोर्ड (DJB), दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (DTTDC) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग शामिल हैं. इन एजेंसियों ने एक एमओयू साइन किया है, ताकि इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके.
आठ किलोमीटर तक चलेगी क्रूज
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के निवासी नवंबर महीने से यमुना नदी के किनारे क्रूज सेवा का लुत्फ उठा सकते हैं. ये पहल यमुना नदी को पुनर्जीवित करने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है. योजना के तहत, पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्रूज संचालन के लिए वजीराबाद बैराज (सोनिया विहार) से जगतपुर (शनि मंदिर) तक यमुना के आठ किलोमीटर के हिस्से को विकसित किया गया है.
क्रूज का किराया कितना होगा?
दिल्ली की यमुना नदी में नवंबर 2025 से शुरू होने वाली क्रूज सेवा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. लेकिन सवाल जो हर किसी के मन में है, वो ये कि इस शानदार सैर का किराया कितना होगा? अधिकारियों का कहना है कि इस रोमांचक क्रूज यात्रा के लिए टिकट की कीमत अभी तय नहीं हुई है. हालांकि, मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, किराया 2000 से 2500 रुपये के बीच हो सकता है लेकिन सटीक किराया का पता आधिकारिक घोषणा के बाद ही पता चलेगा.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
यमुना नदी में पर्यावरण-अनुकूल क्रूज पर्यटन की शुरुआत से यहां पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. इस पहल का उद्देश्य दिल्ली में यमुना के सोनिया विहार-जगतपुर खंड को पर्यावरण के अनुकूल क्रूज संचालन के केंद्र में बदलना है. बता दें कि इन नावों में बायो-टॉयलेट, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली और यात्रियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट की भी सुविधा होगी. यमुना नदी पर फेरी सेवा और क्रूज पर्यटन से दिल्ली वालों को एक नया और अनूठा अनुभव मिलेगा. आधुनिक सुविधाओं से लैस ये सेवा न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि दिल्ली को वैश्विक मानचित्र पर एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी.
क्रूज सोलर या इलेक्ट्रिक बैटरी से होगा संचालन
खबरों के मुताबिक ये क्रूज सोलर या इलेक्ट्रिक बैटरी से चलने वाले होंगे, जिनमें 20-30 यात्रियों की क्षमता होगी. इनमें वातानुकूलन, बायो-टॉयलेट, और सुरक्षा जैकेट जैसी सुविधाएं होंगी. शुरुआती चरण में दो क्रूज चलाए जाएंगे, और किराया ऐसा रखा जाएगा जो पर्यटकों के लिए किफायती हो, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अनोखे अनुभव का लुत्फ उठा सकें.
इसे भी पढ़ें:-हुनरमंद युवाओं से विकसित बनेगा भारत, पीएम मोदी के स्किल इंडिया मिशन की केंद्रीय मंत्री ने की तारीफ