Bihar: पटना और देश की राजधानी दिल्ली के बीच अब सफर और तेज, आरामदायक और किफायती होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलेगी और सिर्फ 10 घंटे में पटना से दिल्ली पहुंचाएगी. खास बात यह है कि ट्रेन का न्यूनतम किराया रखा गया है, जिससे आम यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. ट्रेन का रेक पटना जंक्शन पहुंच चुकी है.
प्रधानमंत्री 18 जुलाई को देंगे ये भी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार दौरे पर राज्य को ट्रेनों और रेल परियोजनाओं की भी सौगात देंगे. इनमें दो नई ट्रेनों का परिचालन आरंभ, दोहरीकरण परियोजना का शिलान्यास और अवसंरचनात्मक विकास से जुड़ी अन्य परियोजनाएं हैं. प्रधानमंत्री मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से पटना से नई दिल्ली और दरभंगा-लखनऊ अमृत भारत को हरी झंडी दिखाएंगे.
दरभंगा नरकटियागंज दोहरीकरण परियोजना का शिलान्यास
इसके अलावा प्रधानमंत्री इस दिन पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 283 करोड़ की वंदे भारत के रखरखाव स्थल का शिलान्यास भी करेंगे. यहां वंदे भारत ट्रेनों के रोजाना रखरखाव के लिए अलग अलग प्रकार की पांच लाइनें बनाई जाएंगी. इसके निर्माण का टेंडर हो चुका है. प्रधानमंत्री इसी दिन 4079 करोड़ की लागत से दरभंगा नरकटियागंज दोहरीकरण परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इस मार्ग पर पटरियों के दोहरीकरण से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी साथ ही नई ट्रेनों के परिचालन में भी सुविधा होगी. प्रधानमंत्री द्वारा इसी दिन समस्तीपुर-बछवारा के बीच 580 किमी स्वचालित सिग्नलिंग सिस्टम को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. भटनी से छपरा के बीच भी 153 करोड़ की ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम की शुरुआत करेंगे.
वंदे भारत जैसी हैं सभी सुविधाएं
इस ट्रेन में सभी सुविधाएं वंदे भारत जैसी ही दी गई है. इमरजेंसी सिचुएशन में ड्राइवर बात करने के लिए स्पेशल टॉक सिस्टम दिया गया है. हर कोच के गेट और सीटों के पास भी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. पूरी ट्रेन ही सीसीटीवी कैमरे से लैस है. स्टेशनों की जानकारी देने के लिए स्पीकर ओर डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया गया है. बाथरूम को भी हाई टेक बनाया गया है.
10 घंटे में पटना से दिल्ली
यह ट्रेन करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. पटना से दिल्ली के बीच का लगभग 1000 किलोमीटर का सफर मात्र 10 घंटे में पूरा करेगी. इससे यात्रियों को आरामदायक सफर के साथ ही समय की बचत भी होगी. आपको बता दें कि इसमें एसी कोच नहीं होंगे, लेकिन सुविधाएं वंदे भारत जैसी ही होंगी. स्लीपर किराया करीब ₹1065 हो सकता है.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव करीब 12 प्रमुख स्टेशनों पर दिया गया है. इसमें आरा, बक्सर, डीडीयू, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा सहित 12 स्टेशन शामिल है.
इसे भी पढ़ें:-शुभांशु शुक्ला और 3 क्रू सदस्यों को लेकर कैलिफोर्निया तट पर लैंड हुआ ड्रैगन यान, PM मोदी व रक्षामंत्री ने किया स्वागत