16 July 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 16 जुलाई को सावन माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र और शोभना योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
16 July 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों के आज का हाल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपको अपने बजट पर ध्यान देकर ही खर्च करना होगा. नौकरी में आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी. आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचें. आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी खटपट हो सकती है.
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. विद्यार्थी अपने ज्ञान में वृद्धि करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देंगे. आपको अपने अनुभवों से फायदा मिल सकता है. प्रॉपर्टी से संबंधित कोई रूका हुआ काम पूरा होगा. सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात हो सकती है. संतान को किसी मनचाही नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.
मिथुन (Gemini)
आज आपको कोई भी काम पूरी सावधानी से करना होगा. आप अपनी मेहनत से बिल्कुल जी ना चुराए. आपको अपने आलस्य को दूर भगाने की आवश्यकता है. वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी. आपकी किसी बात का कोई बुरा मान सकता है.
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. आपकी इनकम में वृद्धि होगी. आपको जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. दोस्तों और सगे संबंधियों से तालमेल बनाकर चलना आपके लिए बेहतर रहेगा. आपको घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. लेनदेन से संबंधित मामलों में जल्दबाजी न दिखाएं. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी.
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है. बेवजह तनाव लेने से बचें. किसी अजनबी पर भरोसा न करें. आपको अपने काम को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है. आपको अपनी जरूरी खर्चो पर पूरा ध्यान देना होगा. आपको किसी सहयोगी से कोई बात सोच समझकर बोलने की आवश्यकता है. आप तरक्की की राह में आगे बढ़ने के लिए रहेगा.
कन्या (Virgo)
आज आप परोपकार के कार्यों से जुडकर नाम कमाने में जुटें रहेंगे. आप अपनी मेहनत से कामों को करेंगे. किसी से बेवजह सलाह लेने से आपको बचना होगा. आप अपनी आय के सोर्सो पर पूरा ध्यान दें. संतान को करियर को लेकर चल रही कोई समस्या दूर होगी. राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती हैं.
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है. सरकारी क्षेत्रों में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई मिल सकती है. धन संबंधित मामलों में आपको थोड़ा सावधान रहना होगा. आपको अपने लिए गए निर्णय के लिए पछतावा हो सकता है. लंबे समय से विवादित किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी.
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अच्छे कामों के लिए सम्मान मिलेगा. आपको किसी के कहने में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा. आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. आप किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जा सकते हैं. आपकी अपने बॉस से कहासुनी हो सकती है, तो आप उसमें थोड़ा चुप रहें.
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके मिलाजुला रहने वाला है. विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. आप अपने काम से जी बिल्कुल ना चुराएं. आपको आर्थिक स्थिति पर पूरा ध्यान देना होगा. कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों को लेकर संयम बनाए रखने की आवश्यकता है. घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आप अपने काम को लेकर सहयोगियों से बातचीत कर सकते हैं. संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा. किसी विरोधी की बातों में न आए.
कुंभ ( Aquarius)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. दान और धर्म के कार्य में आपकी काफी रुचि रहेगी. सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं. संतान के करियर को लेकर चल रही टेंशन दूर होगी. आप अपने कर्ज को भी उतारने की पूरी कोशिश करेंगे.
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है. आप अपने व्यवहार से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे, जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा. कार्यक्षेत्र में भी आपका बोलबाला रहेगा. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी. भाई व बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा.
इसे भी पढ़े:- शुभांशु शुक्ला और 3 क्रू सदस्यों को लेकर कैलिफोर्निया तट पर लैंड हुआ ड्रैगन यान, PM मोदी व रक्षामंत्री ने किया स्वागत
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)