PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. इसी सिलसिले में वो मोतीहारी पहुंचे है, यहां स्थानीय लोगों और भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगाए गए.
पीएम मोदी मातीहारी जिले में करीब 7200 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा PM मोदी दरभंगा में नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) और पटना में एसटीपीआई की अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सुविधा का उद्घाटन करेंगे. साथ ही बिहार को चार अमृत भारत ट्रेनों की सौगात भी देंगे.
पश्चिम बंगाल को भी देंगे ये सौगात
इसके अलावा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में पीएम मोदी 5000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसमें तेल और गैस, बिजली, सड़क और रेल जैसे विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं.