Ghazipur: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने तत्परता की मिशाल पेश की है. दरअसल एक युवती द्वारा इंस्टाग्राम पर भारी मात्रा में दवा की गोलियां खाकर आत्महत्या करने संबंधी पोस्ट किया था, जिसकी सूचना मिलते ही जनपद पुलिस महज 18 मिनट में 12 किलोमीटर दौड़ गई और युवती को सुाक्षित बचा लिया गया.
बता दें कि डीजीपी ऑफिस की सोशल मीडिया सेल को ग्राम कुन्दर्शीपुर की एक युवती द्वारा इंस्टाग्राम पर भारी मात्रा में दवा की गोलियां खाकर आत्महत्या करने संबंधी पोस्ट की सूचना मिली थी. जिसके बाद मीडिया सेल गाजीपुर ने तुरंत थाना सादात को सूचित किया.
इंस्टाग्राम के जरिए मिली आत्महत्या की जानकारी
पुलिस मीडिया सेल और थाना सादात पुलिस की सतर्कता से एक युवती की जान बच गई. डीजीपी ऑफिस की सोशल मीडिया सेल को ग्राम कुन्दर्शीपुर की एक युवती द्वारा इंस्टाग्राम पर भारी मात्रा में दवा की गोलियां खाकर आत्महत्या करने संबंधी पोस्ट की सूचना मिली.
मीडिया सेल गाजीपुर ने तुरंत थाना सादात को सूचित किया. ऐसे में सादात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 किलोमीटर की दूरी मात्र 18 मिनट में तय की.
सही समय से इलाज मिलने से पीडिता की हालत स्थिति
पुलिस की टीम जब पीड़िता के घर पहुंची तो वो अचेत अवस्था में चारपाई पर पाई गई, जिसके बाद महिला सिपाही की मदद से युवती को तत्काल सीएचसी सादात में भर्ती कराया गया. गनीमत रही कि पुलिस के सही समय पर पहुंचने और सही समय से इलाज मिलने की वजह से पीड़िता की स्थिति स्थिर हो गई है.
प्रेमी से नाराज थी प्रेमिका
बातचीत में पीड़िता ने बताया कि उसने अपने प्रेमी से नाराज होकर और जीवन से निराश होकर भारी मात्रा में दवा की गोलियां खा ली थीं. चिकित्सकों के अनुसार, यदि समय पर इलाज न मिलता तो युवती की मृत्यु हो सकती थी. फिलहाल, थाना सादात द्वारा पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस टीम की तत्परता और कर्मठता के लिए हृदय से धन्यवाद दिया और उनकी प्रशंसा की.