Delhi Airport to Noida: नोएडा से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे तक का सफर और भी आसान होने वाला है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रोहिणी से दो ऐतिहासिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, शहरी विस्तार मार्ग-II (UER-II) और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड का उद्घाटन करने वाले है, जिससे नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट के बीच का सफर महज 20 मिनट में तय कर सकेंगे.
पीएम मोदी ने श्रमिकों से की बातचीत
इस उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के अलावा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहेंगे. हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) के निर्माण श्रमिकों से बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही लगभग 11,000 करोड़ रुपये की संयुक्त लागत वाली दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
इसे भी पढें:- दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ शुभांशु शुक्ला का जोरदार स्वागत, भारत माता की जय के नारे…