पीएम मोदी ने 6 लेन केबल ब्रिज का किया उद्घाटन, बेगूसराय में हुआ भव्य स्वागत

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना-बेगूसराय को जोड़ने वाले औंटा-सिमरिया 6 लेन केबल ब्रिज का उद्घाटन कर दिया है. गयाजी के बाद वह पटना जिले की सीमा पर औंटा के पास आए और फिर इस ब्रिज तक गाड़ी से आने के बाद पैदल चलकर पुल के ऊपर से ही नीचे की तरफ स्वागत में खड़े लोगों का अभिवादन किया.

पुल की लंबाई-चौड़ाई

औंटा-सिमरिया पुल की चौड़ाई 34 मीटर और लंबाई 1.865 किलोमीटर है. एप्रोच पथ सहित कुल लंबाई 8.15 किलोमीटर है. आज़ादी के बाद वर्ष 1959 में सिमरिया में एशिया का सबसे बड़ा रेल-सह-रोड पुल (राजेंद्र सेतु) बना था, जो अब कमजोर हो गया है. इसी कारण बेगूसराय में अलग से यह 6 लेन सड़क पुल तैयार किया गया है.

अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उपस्थित रहे. पीएम मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, जिसमें मगध क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. .

4 करोड़ से अधिक लोगों को दिया आवास पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने गयाजी में कहा कि जनता का सेवक बनकर काम करने में मुझे ज्यादा खुशी होती है. जैसे गरीब को पक्का घर देना. उन्हें अच्छा इलाज की सुविधा देना. मेरा संकल्प है कि जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मैं चैन से नहीं बैठेगा. 11 साल में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर बनाकर दे दिए गए. गयाजी जिले में भी 2 लाख से अधिक आवास दिए गए.

बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार का पूरा सहयोग

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने तय कर दिया है कि आने वाले पांच साल में बिहार में एक करोड़ युवाओं केा नौकरी और रोजगार देंगे. जान लीजिए बिहार में नए उद्योग लगाने के लिए हर प्रकार से विशेष सहायता दी जाएगी. 

इसे भी पढ़ें:-उपराष्‍ट्रपति चुनाव में NDA और INDIA गठबंधन में कड़ी टक्‍कर, सिर पर भगवा गमछा बांधकर इस उम्मीदवार ने दर्ज किया नामांकन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *