उपराष्‍ट्रपति चुनाव में NDA और INDIA गठबंधन में कड़ी टक्‍कर, सिर पर भगवा गमछा बांधकर इस उम्मीदवार ने दर्ज किया नामांकन

Vice President: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी INDIA ब्लॉक ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और तमिलनाडु के सीनियर बीजेपी नेता सीपी राधाकृष्णन को मैदान में उतारा है, जबकि इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और गोवा के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस (रिटायर्ड) बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है.

कई नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था, जबकि उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.  रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया. राधाकृष्णन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के अन्य दलों के कई नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया था.

9 सितंबर को है उपराष्ट्रपति पद का चुनाव

उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होना है. इस चुनाव में एनडीए और INDIA गठबंधन के उम्मीदवार के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. ऐसे में कई दिलचस्प उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं. उनमें से एक निर्दलीय उम्मीदवार राज प्रकाश का है. 

जानिए कब आएगा इसका परिणाम?

उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तारीख शुक्रवार यानी 22 अगस्त है. नाम वापसी की अंतिम तारीख 25 अगस्त है. 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन मतगणना के बाद विजेता की घोषणा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-बदलते मौसम में सर्दी-खांसी से है परेशान, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *