राष्ट्रपति मुर्मू से मिले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, साझा किए अपने अनुभव

Delhi: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में जाकर इतिहास रचने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की है. राष्ट्रपति के साथ अपने अंतरिक्ष यात्रा के अनुभवों को साझा किए है. इस दौरान उनके साथी ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर और ग्रुप कैप्टन पुण्यश्लोक बिस्वाल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एवं अंतरिक्ष विभाग के सचिव वी नारायणन और मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र के निदेशक दिनेश कुमार सिंह  भी मौजूद थे. राष्ट्रपति कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर इस मुलाकात की जानकारी दी. पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रपति ने पूरी टीम को भविष्य के प्रयासों, खासकर गगनयान मिशन के लिए शुभकामनाएं दीं.”

राष्ट्रपति से साझा किए अनुभव

शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में अपने अनुभव राष्ट्रपति के साथ साझा किए. अतंरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने मुलाकात के बाद , पोस्ट में लिखा है, ”राष्ट्रपति ने पूरी टीम को भविष्य के प्रयासों, खासकर गगनयान मिशन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.”

कुछ दिन पहले पीएम से मिले थे शुभांशु

आपको बता दें कि शुक्ला इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इसरो अंतरिक्ष यात्री की जैकेट पहने शुक्ला का गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत किया था और उनके कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ चले. शुक्ला ने प्रधानमंत्री को एक्सिओम-4 मिशन का ‘मिशन पैच’ भी भेंट किया. लखनऊ में जन्मे अंतरिक्ष यात्री ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई तस्वीरें भी मोदी के साथ साझा कीं.

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने 6 लेन केबल ब्रिज का किया उद्घाटन, बेगूसराय में हुआ भव्य स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *