बिहार में नेपाल के रास्ते घुसे 3 आतंकी, नाम और तस्वीरें जारी, सभी जिलों में अलर्ट

Bihar News: बिहार पुलिस मुख्यालय ने दावा किया है कि कुख्‍यात आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े 3 आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे हैं. इनमें हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान शामिल हैं. पुलिस ने तीनों आतंकियों के नाम और तस्वीरें जारी की है. सुरक्षा को देखते हुए सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में चौकसी बढ़ा दी गई है. भागलपुर और अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है.

 आतंकियों की गतिविधि

इन आतंकियों के अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचने और पिछले सप्ताह बिहार में घुसने की खबर है. आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी देश के किसी भी हिस्से में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में हैं. ऐसे में आतंकियों के नापाक इरादों को समझने में जांच एजेंसियां जुटी हैं. बिहार में रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जांच तेज कर दी है. ड्रोन और सैटेलाइट से आतंकियों की तलाश की जा रही है.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने तीनों आतंकियों के नाम और तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं. इनके पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई है? बताया जा रहा है कि ये आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे और तीसरे हफ्ते में नेपाल बॉर्डर से बिहार में दाखिल हुए. आशंका है कि ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सीमावर्ती जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में चौकसी बढ़ा दी गई है.

बिहार में कब आए आतंकी?

खुफिया एजेंसियों के अनुसार, ये आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे और तीसरे हफ्ते में बिहार में दाखिल हुए. अक्सर नेपाल में कमजोर सुरक्षा जांच और स्थानीय सहायता से आतंकियों को भारत में प्रवेश करने में आसानी होती है. बिहार के सीमावर्ती इलाकों में घने जंगल, नदियां और ग्रामीण क्षेत्र होने से निगरानी में कठिनाई आती है.

इसे भी पढ़ें:-नदी में गिरे दो मासूम, मां की बहादुरी से बची दोनों की जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *