Power Grid: विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली महारत्न कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने फील्ड सुपरवाइजर और फील्ड इंजीनियर पदों पर भर्ती (PGCIL Recruitment 2025) निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त शुरू हो चुकी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट careers.powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सभी उम्मीदवारों को फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है. इसमें पात्रता, चयन प्रक्रिया, एप्लीकेशन प्रोसेस, शुल्क, वेतन की जानकारी विस्तार में दी गई है.
रिक्त पदों की संख्या–
फील्ड इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 532 पद
सिविल इंजीनियर – 198 पद
फील्ड सुपरवाइजर इलेक्ट्रिकल – 535 पद
सिविल सुपरवाइजर – 193 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन – 85 पद
कुल- 1543 पद
आवेदन की योग्यता–
फील्ड इंजीनियर और सुपरवाइजर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई, बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. न्यूनतम 55% अंक लाना जरूरी है. इसके अलावा कुछ खास पात्रताएं भी जरूरी हैं जिन्हें उम्मीदवारों को ध्यान से पढ़कर पूरा करना होगा. ये सभी डिटेल्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन और वेबसाइट पर दी गई हैं.
आवेदन शुल्क–
फील्ड इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. फील्ड सुपरवाइजर पद पर आवेदन करने के लिए 300 रुपये फीस लगेगी.
कितनी मिलेगी सैलरी–
फील्ड इंजीनियर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 30,000 से 1,20,000 रुपये तक वेतन मिलेगा. वहीं फील्ड सुपरवाइजर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 23,000 से 1,05,000 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. यानी दोनों पदों पर अच्छे पैकेज के साथ करियर बनाने का शानदार अवसर है.
आयु सीमा–
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 29 वर्ष तय की गई है. हालांकि, सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट दी जाएगी. एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी. जबकि ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी. दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी.
आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवार को पावर ग्रिड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वहां भर्ती सेक्शन में जाकर ‘फील्ड इंजीनियर/सुपरवाइजर भर्ती 2025’ लिंक पर क्लिक करना होगा.
- मांगी गई सारी जानकारी ध्यान से भरनी होगी.
- जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे.
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा.
- अब उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
इसे भी पढ़ें:-बिहार में नेपाल के रास्ते घुसे 3 आतंकी, नाम और तस्वीरें जारी, सभी जिलों में अलर्ट