दिल्ली विकास प्राधिकरण में निकली बंपर भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

DDA: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. डीडीए ने ग्रुप ए, बी और सी के तहत 1732 पदों पर भर्ती का संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, मल्टी टास्किंग स्टाफ और कई अन्य पद शामिल हैं.

कब से कर सकेंगे अप्लाई

ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू: 06 अक्टूबर 2025 (सुबह 10:00 बजे से)
आवेदन जमा करने और फीस भरने की लास्ट डेट: 05 नवंबर 2025 (शाम 06:00 बजे तक)
ऑनलाइन CBT परीक्षा का शेड्यूल: दिसंबर 2025 – जनवरी 2026 के बीच होने की संभावना है.

किस पद पर कितनी वैकेंसी?

ग्रुप A

डिप्टी डायरेक्टर (आर्किटेक्ट): 04 पद
डिप्टी डायरेक्टर (पब्लिक रिलेशन): 01 पद
डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग): 04 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग): 19 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (आर्किटेक्ट): 08 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (लैंडस्केप): 01 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम): 03 पद
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल): 10 पद
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 10 पद

ग्रुप B

असिस्टेंट डायरेक्टर (मिनिस्ट्रियल): 15 पद
लीगल असिस्टेंट: 07 पद
प्लानिंग असिस्टेंट: 23 पद
आर्किटेक्चरल असिस्टेंट: 09 पद
प्रोग्रामर: 06 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल): 104 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल): 32 पद
सेक्शनल ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर): 75 पद
नायब तहसीलदार: 06 पद
जूनियर ट्रांसलेटर (ऑफिशियल लैंग्वेज): 06 पद
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (नॉन-मिनिस्ट्रियल): 06 पद

ग्रुप C

सर्वेयर: 06 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड D: 44 पद
पटवारी: 79 पद
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट: 199 पद
माली: 282 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-मिनिस्ट्रियल): 745 पद

नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट जल्द होगा  जारी

फिलहाल विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को इंतजार करना होगा. डीडीए जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर पूरा नोटिफिकेशन जारी करेगा. उसी में शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य जरूरी पात्रता शर्तें दी जाएंगी.

अनुमान है कि पदों के हिसाब से योग्यता भी अलग-अलग तय की जाएगी. उदाहरण के तौर पर इंजीनियरिंग पदों के लिए संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक हो सकता है, जबकि ग्रुप सी के पदों के लिए बारहवीं या स्नातक पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे.

ऐसे करें आवेदन?
  • सबसे पहले उम्मीदवार दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Jobs/Recruitment” टैब पर क्लिक करें.
  • नए उम्मीदवारों को सबसे पहले New Registration करना होगा.
  • इसमें आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य बेसिक जानकारी भरनी होगी.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद मिले लॉगिन क्रेडेंशियल से लॉगिन करें.
  • अब पद के अनुसार Application Form भरें (शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत विवरण आदि).
  • मांगे गए दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) को स्कैन करके अपलोड करें.
  • नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/UPI आदि माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें.
  • सभी जानकारी सही तरीके से भरने और शुल्क भुगतान के बाद Final Submit करें.
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें, ताकि भविष्य में एडमिट कार्ड डाउनलोड और अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जा सके.

इसे भी पढ़ें:-दूर हो जाएंगे चेहरे पर निकले जिद्दी दाग-धब्बे, अपनाएं ये घरेलू उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *