परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने डाक-बंगले में लोगों की सुनीं समस्याएं, बोले- जल्द होगा आइएसबीटी का शिलान्यास

Ballia: जिले में पहुंचे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को डाक-बंगले में जनसमस्याओं को सुना और उसका समाधान किया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि परिवहन के क्षेत्र में बलिया हर मायने में अव्वल बनेगा।

आज परिवहन विभाग पूरे देश में नंबर एक पर पहुंचने वाला है। प्रदेश का एक भी गांव बस की सुविधा से वंचित नहीं रहेगा। प्रदेश में अभी 12943 गांव सरकारी बस की सुविधा से वंचित हैं जहां जल्द बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। कम दूरी के लिए छोटी बसें चलाईं जाएंगी। इसके लिए कुल 9500 बसों की खरीद की जा रही है। इसमें इलेक्ट्रिक व डबल डेकर बसें भी शामिल हैं।

जल्द ही 25 हजार बसों से सुसज्जित होगा परिवहन निगम

उन्होंने कहा कि जल्द ही परिवहन निगम 25 हजार बसों से सुसज्जित होगा। कहा कि डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें इंग्लैंड से आ रही हैं जिसमें से बलिया भी आवश्यकतानुसार आएंगी। एक बस करीब दस करोड़ रुपए की पड़ रही है। इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं बसों के संचालन के लिए निगम के अधिकारियों को रूट सर्वे करने का निर्देश दिया गया है।

प्रदेश के सभी गांवों को बसों से जोड़ने के निर्देश

अभी इसी 6 सितंबर को मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी गांवों को बसों से जोड़ने के निर्देश दिए हैं जिस पर कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा बैरिया में अंतर्राज्जीय बस अड्डा के लिए जमीन अधिग्रहण हो गया है जिसका जल्द शिलान्यास होगा।

उन्होंने कहा कि जिले के नोडल अधिकारी परिवहन निगम के एमडी भी हैं जो शनिवार को यहां आगमन के क्रम में विकास कार्यों का भी जायजा लिए हैं। कहा कि जिले में विकास के सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे।

बिजली व्यवस्था में भी हो रहा सुधार

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जा रहा है। अभी दुबहड़ पावर हाउस की 33 हजार वोल्ट की लाइन लंबे समय से ओवरलोड चल रही थी जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए टकरसन से रघुनाथपुर तक नई 33 हजार वोल्ट की लाइन का कार्य पूर्ण कराया गया है। इससे कई गांवों के लोगों को काफी सहूलियत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *