कहीं पीपल के पत्‍तें पर तो कहीं रेत की कलाकृति… बर्थडे पर PM मोदी को कलाकारों ने दी अनोखें अंदाज में बधाई

PM Modi 75th birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन पूरे देश में विशेष अंदाज़ में मनाया जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आई, लेकिन इस बार ध्यान खींचा कुछ हटकर कलाकृतियों ने. कलाकारों ने अपनी रचनात्मकता और निष्ठा से प्रधानमंत्री को अनोखे अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

पुरी के समुद्र तट पर 750 कमल से बनी कलाकृति

ओडिशा के पुरी में सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 750 कमल के फूलों से रेत की कलाकृति बनाकर उनको बधाई दी. इस दौरान पटनायक ने कहा कि “पूरी दुनिया देख रही है कि भारत कैसे प्रगति कर रहा है और देश कैसे विकसित हो रहा है. हम प्रधानमंत्री मोदी को देश को आगे बढ़ाने के लिए उनके काम के लिए नमन करते हैं…’

दिल्ली में गाय के गोबर से बनी पेंटिंग

वहीं, दिल्ली में कलाकार महेश कुमार वैष्णव ने एक हटकर कलाकृति प्रस्तुत की. उन्होंने गाय के गोबर से एक पेंटिंग तैयार की, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को शेर के शावक को दूध पिलाते हुए दिखाया गया है. इस कलाकृति को लोगों ने भारतीय संस्कृति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया.

जमुई से पीपल पत्तेपर कला का कमाल

इसके अलावा, बिहार के जमुई से स्थानीय कलाकार कुमार दुश्यंत ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर कुछ अलग हटकर भेंट की है. उन्होंने महज 5 सेंटीमीटर के एक पीपल के पत्ते पर प्रधानमंत्री मोदी के तीन बारीक चित्र उकेरे. यह कला उन्होंने लगभग दो घंटे में पूरी की. इस पत्ते पर बनाई गई तीनों आकृतियों में बारीकी और शुद्धता इतनी अद्भुत है कि लोग इसे “दिल से की गई भेंट” कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो गई और इसे जन्मदिन की सबसे अनोखी शुभकामना माना जा रहा है.

इसे भी पढें:-

पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन आज, राष्‍ट्रपति मुर्मू, गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी शुभकामनाएं 

जल्दी उठना, योग और संतुलित भोजन…, डिसिप्लिन लाइफस्टाइल है PM मोदी के फिटनेस का राज


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *