Bihar: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव 2025 होने जा रहा है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा लगातार जारी है. सूत्रों के अनुसार, वे 29 सितंबर को फिर बिहार आ सकते हैं और पटना मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं. फिलहाल मेट्रो का परिचालन तीन स्टेशनों के बीच होगा, लेकिन भविष्य में इसका विस्तार धीरे-धीरे पूरे शहर में किया जाएगा. चुनावी वर्ष होने के कारण उद्घाटन की तैयारियां पूरी युद्धस्तर पर हैं.
पीएम का यह 8वां बिहार दौरा
पटना मेट्रो के संचालन से न केवल यातायात का बोझ कम होगा बल्कि शहर में प्रदूषण नियंत्रण और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. लोगों को तेज, सुरक्षित और समयबद्ध परिवहन का विकल्प मिलेगा. निजी वाहनों, बसों और ऑटो पर दबाव घटेगा.
स्टेशनों की जानकारी और तकनीकी तैयारी
पटना में कुल पांच मेट्रो स्टेशन तैयार हैं – न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी. प्रथम चरण में तीन स्टेशनों पर ही परिचालन शुरू होगा. तीन कोच वाली मेट्रो को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है. प्रत्येक कोच में 300 यात्री बैठ सकते हैं, यानी पूरी ट्रेन में एक ट्रिप में लगभग 900 यात्री यात्रा कर सकेंगे. ट्रेन में 360 डिग्री निगरानी कैमरे लगाए गए हैं, साथ ही आपात स्थिति में रेड बटन दबाकर ड्राइवर से संपर्क संभव है.
एक कोच में है 300 यात्रियों की क्षमता
प्रत्येक कोच की क्षमता लगभग 300 यात्रियों की है जिससे पूरे तीन कोचों में प्रति ट्रिप लगभग 900 यात्री यात्रा कर सकेंगे. हर बोगी में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो निरंतर निगरानी करेंगे. किसी भी इमरजेंसी में यात्री रेड बटन दबाकर सीधे ड्राइवर से संपर्क कर सकेंगे. दरवाजों पर लगे सेंसर किसी अवरोध की स्थिति में स्वतः चेतावनी देंगे. सफाई और रखरखाव के लिए विशेष टीम 24 घंटे सक्रिय रहेगी, ताकि प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेन तक यात्रियों को स्वच्छ और आरामदायक माहौल मिले.
इसे भी पढ़ें:-Mission Shakti 5.0: यूपी में 18 हजार से अधिक महिला पुलिसकर्मियों ने निकाली बाइक रैली, गूंजा महिला सशक्तिकरण का संदेश