Bihar: बिहार के खेलप्रेमी युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आ गया है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने स्पोर्ट्स ट्रेनर यानी क्रीड़ा प्रशिक्षक के 379 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. यह भर्ती राज्य के खेल विभाग के लिए है, जो रोजगार भी देगी और खेलों को बढ़ावा भी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और 11 नवंबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी विषय से स्नातक पास होना जरूरी है. इसके साथ ही, उनके पास खेल से जुड़ी तकनीकी योग्यता भी होनी चाहिए. तकनीकी योग्यता में नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान से डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान या केंद्रीय खेल विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग, या फिर किसी मान्यता प्राप्त खेल विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री शामिल है.
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए. पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिलाएं 40 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि अनारक्षित वर्ग की महिलाएं भी 40 वर्ष तक पात्र रहेंगी. अनुसूचित जाति और जनजाति के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित है.
परीक्षा पैटर्न
परीक्षा पैटर्न के अनुसार, लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज सेक्शन से 30 प्रश्न और एलाइड साइंस इन स्पोर्ट्स व मेन स्पोर्ट्स से 60-60 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. लिखित परीक्षा कुल 150 अंकों और इंटरव्यू 50 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी का ओडिशा दौरा आज, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन