परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपनी मां व परिजनों के साथ किए व्यास पीठ की पूजा

Ballia: टाउन डिग्री कालेज मैदान में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के संकल्प से चल रहे श्रीराम कथा के तीसरे दिन दिन प्रेम भूषण जी महाराज ने प्रभु श्रीराम से जुड़े कई प्रसंगों की कथा सुनाई। कथा के दौरान बीच-बीच में भगवान के भजन को सुनाकर प्रेम भूषण जी महाराज ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह अपनी माताजी तेतरी देवी व परिजनों के साथ व्यास पीठ का पूजन किया। प्रेमभूषण महाराज ने कहा कि अगर आपका जीवन भक्ति भाव में रहता है तो यह निश्चित है कि आपका अगला जीवन भी भक्ति भाव में ही होगा। आपने सतकर्मों की पूंजी एकत्र की है तो फिर आपका अगला जन्म अच्छे कुल में और अच्छे माहौल में जरूर होगा। कहा निरंतर भगवान से जुड़े रहेंगे तो सांसारिक गतिविधियां अपने आप कम हो जएंगी। कहा कि सनातन सत्य को स्वीकार करते हुए हमें संसार के नियम कायदे कानून में चलते हुए भगवत भजन में भी निरंतर रहने की आवश्यकता है।

हमें कुछ छोड़ने की आवश्यकता नहीं है। जब हम निरंतर भगवान से जुड़े रहेंगे तो धीरे-धीरे हमारी आवश्यकता और सांसारिक गतिविधियां अपने आप कम होती चली जाएंगी। इस दौरान प्रेम भूषण जी महराज ने शिव विवाह व प्रभु श्रीराम जी के बाल्यकाल से जुड़े प्रसंगों की कथा सुनाई। समापन पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, पूर्व विधायक भगवान पाठक, डा.डी राय, संजय गोंड, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, दीनबंधु मौर्या आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *