पटना मेट्रो का आज से आगाज, सीएम नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना मेट्रो का आगाज सोमवार को विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के कुछ घंटे पहले हो गया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसे हरी झंडी दिखाई. पहले चरण में ब्लू लाइन मेट्रो चार स्टेशनों के बीच चलेगी. ये पाटलिपुत्र ISBT से, जीरो माइल होते हुए भूतनाथ के बीच सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. पटना मेट्रो किराया 15 रुपये से शुरू होगा. पटना देश का 24वां ऐसा शहर बन गया है, जो मेट्रो नेटवर्क से जुड़ा है. सीएम नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र बस डिपो से इसे हरी झंडी दिखाई. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी इस दौरान मौजूद थे. 

40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी मेट्रो

शुरुआत में मेट्रो की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. आईएसबीटी से जीरो माइल का किराया 15 रुपये होगा. वहीं न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन का किराया 30 रुपया तय किया गया है. यानी पटना मेट्रो का फिलहाल न्यूनतम किराया 15 रुपये और अधिकतम किराया 30 रुपये होगा. दूसरी ओर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर मेट्रो कोच में 360-डिग्री सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. आपात स्थिति के लिए दो इमरजेंसी बटन और माइक्रोफोन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. आपात स्थिति में बटन दबाने पर यात्री सीधे मेट्रो रेल के ड्राइवर से बात कर सकेंगे और सीसीटीवी फुटेज भी कंट्रोल रूम में भेजी जाएगी. प्रत्येक कोच में कुल 138 सीटें हैं और उसमें 945 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकते है.

सुबह 8 बजे से शुरू होगा परिचालन 

पहले चरण में आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से भूतनाथ रोड तक मेट्रो चलेगी. फिलहाल इसका परिचालन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा. हर 20 मिनट के अंतराल पर प्रत्येक स्टेशन पर मेट्रो उपलब्ध होगी. प्रतिदिन मेट्रो 40 से 42 फेरे लगाएगी. महिलाओं और दिव्यांगों के लिए प्रत्येक ट्रेन में 12-12 सीटें आरक्षित होंगी.

मेट्रो कोच में मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा भी होगी. प्रत्येक कोच में सभी दरवाजों के पास एक लाल रंग का पैनिक बटन दिया गया है. कोच के अंदर डिस्प्ले बोर्ड पर अगले स्टेशन की जानकारी और घोषणाएं लगातार चलती रहेंगी.

पटना मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (बीएसएपी) के जवानों के हाथ में होगी. बीएसएपी के जवान मेट्रो पर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. प्रवेश द्वार से लेकर प्लेटफॉर्म तक इनकी तैनाती होगी.

इसे भी पढ़ें:-फेफड़े हेल्दी हैं या अनहेल्दी, ऐसे करें पहचान, Healthy Lungs के लिए रोजाना करें ये काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *