Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने परिजनों से मिलकर उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने भारत की शास्त्रीय संगीत परंपरा में पंडित छन्नूलाल के योगदान को याद किया और कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों से मिलकर प्रधानमंत्री की संवेदना को उन तक पहुंचाने के लिए आया हूं.
परिवार का जाना हाल
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम पद्मविभूषण स्व. पं. छन्नूलाल मिश्र के सिद्धगिरी बाग स्थित आवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों और बेटी डॉ. नम्रता मिश्रा से मुलाकात की. सीएम योगी ने परिजनों का ढांढस बंधाते हुए कहा कि हम सभी को शास्त्रीय संगीत की धरोहर पंडित छन्नू लाल मिश्र के जाने का दुःख है.
भारतीय शास्त्रीय संगीत परंपरा को नई ऊंचाइयों…
बता दें कि पंडित छन्नूलाल मिश्र ने भारतीय शास्त्रीय संगीत परंपरा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया था. उनके प्रति हर भारतीय बड़ी कृतज्ञता के साथ उनका स्मरण करता है. आजमगढ़ के छोटे से गांव हरिहरपुर की अपनी पैतृक परंपरा से आगे चलकर उन्होंने काशी को अपनी कर्म साधना की स्थली बनाया और यहां रहकर भारत की शास्त्रीय संगीत की परंपरा को जिन ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया.
उनकी सेवाओं के लिए ही भारत सरकार ने उन्हें पद्म सम्मान से सम्मानित कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की. उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से यही प्रार्थना है कि पंडित छन्नूलाल मिश्र को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.
इसे भी पढें:-भगवान और सत्कर्मों में जिसकी जितनी श्रद्धा होगी, उतना ही होगा हमारा कल्याण: प्रेमभूषण जी महाराज