Horror Movies: हॉरर फिल्मों का जादू 2025 में पहले से ज्यादा हावी होने वाला है. इस साल कई बड़ी हॉरर मूवीज रिलीज़ हो चुकी हैं जिनमें कुछ बिल्कुल नई कहानियां हैं तो कुछ पॉपुलर फ्रेंचाइजी की धमाकेदार वापसी. ऑडियंस इन फिल्मों को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और हर नए ट्रेलर या टीजर के साथ उनकी बेसब्री बढ़ती जा रही है. इस लिस्ट की खासियत ये है कि इसे किसी एक्सपर्ट ने नहीं बल्कि फैंस ने बनाया है. रैंकर पर मिले वोट्स के आधार पर तय हुआ कि कौन-सी हॉरर फिल्में लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आईं.
Heart Eyes
एक हॉरर-कॉमेडी जो दिखने में मजेदार है, लेकिन अंदर से बेहद डार्क है. यह कहानी एक डेटिंग ऐप से शुरू होती है, जहां प्यार ढूंढने वाले लोगों की जिंदगी बन जाती है डर का खेल. फिल्म में सोशल मीडिया और फेक आइडेंटिटी के खतरों को हॉरर अंदाज में दिखाया गया है. यह मूवी आज के यंग जेनरेशन के लिए एक “डरावनी चेतावनी” जैसी है, हर प्रोफाइल के पीछे कौन है, आप नहीं जानते!
28 Years Later
डैनी बॉयल की कल्ट क्लासिक “28 Days Later” का धमाकेदार सीक्वल. दुनिया फिर से एक नए वायरस की चपेट में है, लेकिन इस बार इंसानियत के अंदर का डर और भी गहरा है. फिल्म में सर्वाइवल, इमोशन का काफी डरावना कॉम्बिनेशन है. कैमरा वर्क और बैकग्राउंड म्यूजिक आपको और ज्यादा डरा कर रख देगी.
Weapons
हॉरर और सस्पेंस से भरी यह फिल्म एक छोटे से शहर में घटित होती है, जहां अचानक शुरू होती है खून-खराबे की एक रहस्यमयी रात. हर किसी के पास कोई न कोई “हथियार” है. लेकिन असली डर उन लोगों के मन में है. जॉर्डन पीले-स्टाइल की इस फिल्म में सोशल सटायर और हिंसा का शानदार मेल है.
The Monkey
स्टीफन किंग की शॉर्ट स्टोरी पर आधारित यह फिल्म बच्चों के खिलौने के जरिए डर का नया मतलब सिखाती है. एक पुराना मंकी टॉय जो जब भी बजता है, कोई न कोई मर जाता है. फिल्म में सस्पेंस, इमोशन और शैतानी टच का परफेक्ट मिक्स है.
Dangerous Animals
यह फिल्म हॉरर-थ्रिलर जॉनर को एक नए स्तर पर ले जाती है. कहानी कुछ ऐसे लोगों की है जो एक जंगली इलाके में फंस जाते हैं और वहां इंसान से भी ज्यादा खतरनाक जीवों का सामना करते हैं. क्रीचर हॉरर पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म दिल दहला देने वाला अनुभव है.
इसे भी पढ़ें:-MP पुलिस कर रही SI से लेकर इन पदों पर भर्ती, इस तिथि से शुरू होंगे आवेदन