Up news: उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मियों और संविदा कर्मचारियों के हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने घोषणा की कि अब राज्य सरकार सफाई कर्मियों की सैलरी सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करेगी. यानी अब यह भुगतान आउटसोर्सिंग कंपनियों के जरिए नहीं, बल्कि सीधे सरकारी कॉरपोरेशन द्वारा किया जाएगा. यह बदलाव उन लाखों कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है जो लंबे समय से पारदर्शिता और समय पर वेतन की मांग कर रहे थे.
आयुष्मान भारत कार्ड की स्वास्थ्य सुविधा भी होगी उपलब्ध
योगी ने कहा कि कुछ ही दिनों के अंदर स्वच्छताकर्मियों के बैंक खातों में सीधे 16 से 20 हजार रुपये भेजे जाएंगे और कोई उनका शोषण नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार सफाईकर्मियों व स्वच्छता मित्रों को पांच लाख रुपये के आयुष्मान भारत कार्ड की स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रही ही.
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की और उनका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति प्रत्येक नागरिक को जागरूक करना था.
उन्होंने आह्वान किया कि प्रदेश स्तर पर प्रयास करना चाहिए कि दीपावली पर हर स्वच्छता मित्र व सफाईकर्मी को मिष्ठान वितरित करें और हर गरीब के घर में भी दीप जले और दीपावली की मिठाई जरूर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें:-चुनाव के दौरान लगने वाली आचार संहिता क्या है? किन आयोजन और कार्यक्रमों पर होती है पाबंदी?