ISRO Recruitment 2025: स्पेस और साइंस में अपना करियर बनाने वालों के लिए इसरो में जॉब पाने से बेहतर दूसरी और क्या चीज हो सकती है. ऐसे में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ले आया है इन कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका. ISRO ने साइंटिस्ट, इंजीनियर और टेक्निकल असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती निकली है.
इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स इसमें अप्लाई करने के लिए ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म्स निकल चुके हैं और इन्हें भरने की आखिरी तारीख 14 नवंबर, 2025 है. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या है इस जॉब का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और इसके लिए कैसे करें अप्लाई.
वैकेंसी डिटेल्स
- साइंटिस्ट/ इंजीनियर ‘एससी’- 23 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट – 28 पद
- साइंटिफिक असिस्टेंट – 3 पद
- लाइब्रेरी असिस्टेंट ‘ए’- 1 पद
- रेडियोग्राफर ‘ए- 1 पद
- टेक्निशियन ‘बी’- 70 पद
- ड्राफ्ट्समैन ‘बी’- 2 पद
- कुक – 3 पद
- फायरमैन ‘ए’- 6 पद
- लाइट व्हीकल ड्राइवर ‘ए’- 3 पद
- नर्स-बी – 1 पद
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अलग-अलग पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. उम्मीदवारों के पास इनमें से कोई एक योग्यता होनी चाहिए. बी.ई./बी.टेक./बी.एससी इंजीनियरिंग, डिप्लोमा (इंजीनियरिंग/केमिकल/नर्सिंग आदि), आईटीआई या 10वीं पास (SSLC/SSC), बी.ए./बी.एससी./ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री
आयु सीमा की बात करें तो 14 नवंबर 2025 को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
सेलेक्शन प्रोसेस
यहां उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के जरिए किया जाएगा. वहीं सैलरी की बात करें तो यहां चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपये से लेकर 177500 रुपये सैलरी दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर ISRO Recruitment 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आ जाएगा.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें.
- यहां मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें.
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-दिवाली पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का धमाल, ‘जॉली LLB 3’ ने भी धड़ल्ले से छापे नोट