PM Modi: दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह जवानों के बीच नजर आए. INS विक्रांत पर पीएम मोदी ने भारतीय नौसेना के जवानों और अधिकारियों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया. उन्होंने कहा कि “दीपावली के पर्व में हर किसी को अपने परिवार के बीच दीवाली मनाने का मन करता है. मुझे भी मेरे परिवार जनों के बीच दिवाली मनाने की आदत हो गई है और इसलिए आप जो मेरे परिवार जन हैं, उनके बीच मैं दिवाली मनाने चला जाता हूं. मैं भी ये दिवाली मेरे परिवार जनों के साथ मना रहा हूं.”
पीएम मोदी ने बताया अपना अनुभव
पीएम मोदी ने INS विक्रांत से कहा, मेरा सौभाग्य है कि मैं इस बार नौसेना के जवानों के बीच दिवाली का पावन पर्व मना रहा हूं. INS विक्रांत पर बिताई कल की रात, इस अनुभव को शब्दों में कहना कठिन है. मैं देख रहा था, जो उमंग उत्साह से आप भरे हुए थे… जब मैंने देखा कि आपने स्वरचित गीत गाए, आपने गीतों में जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर का वर्णन किया, शायद कोई कवि इस अनुभूति को प्रकट नहीं कर पाएगा, जो युद्ध में खड़ा जवान कर पाता है.
दिवाली कई मायनों में खास बन गई
पीएम मोदी ने कहा किआपकी तपस्या और समर्पण की ऊंचाई इतनी है कि मैं उसे जी नहीं पाया लेकिन महसूस कर पाया हूं. मैं आपकी धड़कन, सांसों को महसूस कर पा रहा था. मेरी दीवाली कई मायनों में खास बन गई है. उन्होंने आगे कहा, “मुझे याद है, जब INS विक्रांत को देश को सौंपा जा रहा था तो मैंने कहा था कि विक्रांत विशाल है, विराट है, विहंगम है, विक्रांत विशिष्ट है, विक्रांत विशेष भी है. विक्रांत केवल एक युद्धपोत नहीं है बल्कि ये 21वीं सदी के भारत के परिश्रम, प्रतिभा, प्रभाव और प्रतिबद्धता का प्रमाण है.”
सेना का आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी
पीएम मोदी ने आईएनएस विक्रांत के महत्व को भी उजागर किया और कहा कि इसका नाम देश के दुश्मनों को नींद न आने जैसी स्थिति पैदा कर देता है. उन्होंने कहा, “हमारे देश को अपना स्वदेशी आईएनएस विक्रांत मिला. उसी दिन भारतीय नौसेना ने औपनिवेशिक प्रतीक से विदाई ली. छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता और दृष्टि से प्रेरित होकर, नौसेना ने नया ध्वज अपनाया जो हमारी पहचान और गर्व को दर्शाता है. आज आईएनएस विक्रांत आत्मनिर्भर भारत और ‘मेड इन इंडिया’ की भावना का प्रतीक है. कुछ महीनों पहले ही हमने देखा कि सिर्फ इसके नाम से पाकिस्तान के लिए नींदें हराम हो गई थीं. मैं हमारे बलों को सलाम करता हूं.”
इसे भी पढ़ें:-ISRO में निकली शानदार वैकेंसी, इस तारीख तक कर लें आवेदन