यूपी में गुलाबी ठंड की दस्तक! दिल्ली-एनसीआर में कोहरा, बिहार में छठ पर बारिश का अलर्ट

Delhi: देशभर में बारिश लगभग खत्म हो चुकी है. कई राज्यों में गुलाबी ठंड ने भी दस्तक दे दी है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में सुबह-शाम हल्की ठंड देखने को मिल रही है. हालांकि, अगले दो दिनों तक दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है, जिससे मौसम में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिल रहे हैं. 

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में शुक्रवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. सुबह हल्की धुंध या कोहरा रह सकता है. अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17-19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. दिल्ली की वायु गुणवत्ता काफी खराब है. आनंद विहार में AQI 428 दर्ज किया गया, जो सभी निगरानी स्टेशनों में सबसे अधिक है. अधिकांश अन्य स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही.

यूपी में पारा गिरेगा

उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क और साफ है. मौसम विभाग के अनुसार, कोई सक्रिय मौसम तंत्र इस समय प्रभावी नहीं है. लेकिन 29 अक्टूबर से दक्षिणी यूपी में मौसम बदल सकता है. अगले 3-4 दिनों में पश्चिमी यूपी में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री और पूर्वी यूपी में 3-4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा. पश्चिमी और मध्य यूपी में रात का पारा 16-18 डिग्री और पूर्वी यूपी में 20-22 डिग्री तक रहेगा. कुल मिलाकर प्रदेश का मौसम अगले कुछ दिनों तक शुष्क और सुहावना रहेगा.

बिहार में छठ पूजा पर मौसम

बिहार में छठ पूजा के दौरान मौसम बदलने के संकेत हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. नहाय-खाय और खरना के दिन मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन संध्या और सुबह अर्घ्य के समय हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 27 अक्टूबर को जमुई और भागलपुर में बारिश होने की संभावना है. 28 अक्टूबर को नवादा, जमुई और बांका में छिटपुट बारिश की संभावना है.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी

उत्तराखंड के मौसम में बदलाव के संकेत दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.  देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में हल्की बारिश की संभावना है.

हिमाचल में बर्फबारी

पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में इस साल समय से पहले ही बर्फबारी शुरू हो गई है. तापमान में भारी गिरावट देखी गई है. बर्फबारी के कारण पहाड़ी इलाकों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. मनाली और लाहौल-स्पीति जैसे इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी से ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें:-CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को भाईदूज पर दिए शगुन, अब से हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *