Bihar: पीएम मोदी ने अपनी चुनावी अभियान के तहत आज समस्तीपुर पहुंच गए हैं. यहां पर पीएम मोदी ने सबसे पहले कर्पूरी ग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के घर पहुंचे और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी कार्यक्रम के साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने बिहार दौरे और चुनावी रैलियों की औपचारिक शुरुआत कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर और बेगूसराय में दो बड़ी चुनावी सभाएं करेंगे. इसके बाद उनका अगला चरण 30 अक्टूबर को तय है, जब वह मुजफ्फरपुर और छपरा में रैलियां संबोधित करेंगे.
अमित शाह की सिवान और बक्सर में जनसभा
बीजेपी की चुनावी रणनीति केवल प्रधानमंत्री की रैलियों तक सीमित नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज ही सिवान और बक्सर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. एक ही दिन में पार्टी के दो शीर्ष नेताओं की ओर से चार प्रमुख क्षेत्रों में रैलियां आयोजित करना यह दर्शाता है कि बीजेपी इस चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रही है और किसी भी क्षेत्र को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहती.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में गुलाबी ठंड की दस्तक! दिल्ली-एनसीआर में कोहरा, बिहार में छठ पर बारिश का अलर्ट