मोंथा तूफान से बदला मौसम का मिजाज, उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश

Weather update: साइक्लोन मोन्था के प्रभाव से देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. आपको बता दें कि यूपी-बिहार सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह आसमान बादलों से घिरा रहा और कुछ इलाकों में हल्का कोहरा भी देखा गया. हालांकि चक्रवात अब कमजोर पड़ चुका है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार तक इसके असर से कई राज्यों में बारिश जारी रहेगी.

देश के इन हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट

साइक्लोन मोन्था की वजह से मौसम में हुए बदलाव की वजह से बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तर भारत के कई दूसरे राज्यों में भी बारिश हो रही है.  मौसम विभाग ने 31 अक्टूबर को भी कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पूर्वी यूपी (पूर्वांचल) में शुक्रवार, 31 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 31 अक्टूबर को महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण और गोवा के कई इलाकों में भारी बारिश की उम्मीद है. यहां पर बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 

बिहार में आज बारिश का अलर्ट

शुक्रवार, 31 अक्टूबर को बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के दूसरे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की उम्मीद है. 

पूर्वांचल में आज भी जारी रहेगी बारिश

वहीं, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बेमौसम बारिश का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा. कई जिलों में हुई भारी बारिश से दिन का औसत तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 31 अक्टूबर से आगामी छह नवंबर तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. रिपोर्ट के अनुसार अयोध्या, कानपुर, सुलतानपुर, जौनपुर, इटावा, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, बलिया,मऊ, गाजीपुर, बहराइच, प्रयागराज और गोरखपुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. शुक्रवार को विंध्य, बुंदेलखंड और पूर्वी मैदानी इलाकों में बिजली कड़कने, तेज़ हवाएं चलने और कहीं-कहीं भारी बारिश का भी अनुमान है.  

किसानों को बारिश ने खासा नुकसान पहुंचाया

बेमौसम हो रही बारिश के चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है. हरुना किस्म की धान की कटाई में जुटे किसानों को बारिश ने खासा नुकसान पहुंचाया है. वहीं, दलहन, तिलहन और सब्जी की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं. किसानों का कहना है कि इस अप्रत्याशित मौसम के कारण उनकी फसलें खेतों में गिर गई हैं और नमी बढ़ गई है, जिससे कटाई की प्रक्रिया में दिक्कतें आ रही हैं. कृषि विभाग ने नुकसान का सर्वे कराने की बात तो की है, लेकिन अब तक कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है, जिससे किसानों की चिंताएं और बढ़ गई हैं.

उत्तर भारत में बढ़ी ठंड

देश के बड़े हिस्सों में बारिश की वजह से तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसकी वजह दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बिहार और पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में ठंड पड़ रही है. राजस्थान के बड़े हिस्सों में तेज ठंड पड़ने लगी है. वहीं, हिमाचल में भी तापमान काफी नीचे गिर गया है. ज्यादातर इलाकों में तापमान 10 डिग्री के नीचे है. 

बारिश और बर्फबारी के संकेत

कोंकण, गोवा और दक्षिण गुजरात के हिस्सों में 31 अक्टूबर से बारिश फिर लौट सकती है. कई जगहों पर बादलों की गड़गड़ाहट और तेज हवाएं चलेंगी. महाराष्ट्र के पुणे, मुंबई और नासिक में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 3 से 5 नवंबर के बीच बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इससे पर्यटन स्थलों मनाली, मसूरी और औली में ठंड बढ़ जाएगी. पर्यटन विभाग ने यात्रियों को सावधानी बरतने और गर्म कपड़े साथ रखने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें:-हर जिले में फैक्ट्री, हर घर नौकरी…, NDA के संकल्प पत्र में नए बिहार के नए भविष्य का वादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *