Bihar: बिहार में मतदान को सिर्फ कुछ दिन बाकी बचे हैं. एनडीए से लेकर महागठबंधन तक, सभी दल पूरे दमखम से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र के जरिए बिहार के लोगों से कई बड़े वादे किए हैं. अब एनडीए भी अपना संकल्प पत्र पटना के मौर्या होटल में जारी कर दिया है. इस दौरान सीएम नीतीश और बीजेपी अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. मेनिफेस्टो में महिलाओं, बेरोजगारों, युवाओं, महिलाओं, किसानों पर खास फोकस किया गया है.
महिलाओं को लखपति से करोड़पति बनाने का लक्ष्य
एनडीए के घोषणापत्र के बारे में सम्राट चौधरी ने कहा, ”21वीं सदी में बिहार का क्या महत्व हो सकता है, बिहार के सभी वर्गों को प्राथमिकता देते हुए हमलोगों ने कई संकल्प लिए हैं. हमलोगों ने 25 महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ जनता के बीच जाने का निर्णय लिया है. हर युवा को नौकरी और रोजगार देना, एक करोड़ से अधिक सरकारी नौकरी रोजगार प्रदान करना और हर जिले में मेगा स्किल सेंटर से बिहार को ग्लोबल स्किलिंग सेंटर के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य है ताकि बिहार के युवा दुनिया के हर कोने में जा सकें.”
NDA के संकल्प पत्र में नए बिहार के नए भविष्य का वादा-
- 1 करोड़+ सरकारी नौकरी व रोजगार
- हर जिले में मेगा स्किल सेंटर
- बिहार स्पोर्ट्स सिटी व प्रमंडलों में खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
- हर जिले में फैक्ट्री व 10 नए औद्योगिक पार्क का निर्माण
- 100 MSME पार्क व 50,000+ कुटीर उद्योग
- डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क की स्थापना
- महिला रोजगार योजना से महिलाओं को ₹2 लाख तक की सहायता राशि
- 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी
- ‘मिशन करोड़पति’ के माध्यम से महिला उद्यमी बनेंगी करोड़पति
- किसान सम्मान निधि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹9,000
- मत्स्य पालकों को ₹4,500 से बढ़ाकर ₹9,000 की सहायता राशि
- सभी फसलों के लिए MSP की गारंटी
- एग्री-इन्फ्रास्ट्रक्चर में ₹1 लाख करोड़ का निवेश
- हर अनुमंडल में एससी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय
- उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत सभी अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रतिमाह ₹2,000
- EBC वर्ग की जातियों को ₹10 लाख तक की सहायता
- गरीब परिवारों के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
- स्कूलों में मिड-डे मील के साथ पॉलीटेक मील
- ₹5,000 करोड़ से जिले के प्रमुख स्कूलों का कायाकल्प
- 7 एक्सप्रेसवे व 3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण
- वर्ल्ड-क्लास मेडिकल सिटी और हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण
- मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी को ‘सीतापुरम’ के रूप में विकसित करना
- पटना, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
- 4 नए शहरों में मेट्रो सेवा
- 50 लाख नए पक्के मकान, मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली व सामाजिक सुरक्षा पेंशन
इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के जारी हुए नए दाम, जानें अपने शहर का भाव