IB Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी का मौका ढूंढ रहे हैं तो IB ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन निकाल दिया है इस बार कुल 362 पद निकले हैं, जिन पर देशभर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 नवंबर 2025 से शुरू हो जाएगी ध्यान रखें कि फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2025 है. इस बार IB ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के 362 खाली पदों को भरने का फैसला किया है पूरा फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.
योग्यता एवं आयु सीमा
टेलिजेंस ब्यूरो में एमटीएस का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी किसी भी विद्यालय या बोर्ड से मैट्रिक अर्थात 10वीं कक्षा (10th/Matric Pass) पास होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती की फीस दो कैटेगरी में रखी गई है जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 650 रुपये शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूबीडी और एक्स-सर्विसमैन के लिए फीस 550 रुपये तय की गई है इसमें प्रोसेसिंग चार्ज भी पहले से शामिल है जिससे उम्मीदवारों को कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
आयु सीमा
इस भर्ती में न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल तय की है. आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/EWS/PwBD/भूतपूर्व सैनिक आदि) को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.
कैसे होगा सिलेक्शन ?
इंटेलिजेंस ब्यूरो में एमटीएस के पद पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन टियर 1 एग्जाम , टियर 2 एग्जाम , मेरिट सूची , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अंत में मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट.ncs.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज पर एक पीडीएफ खुलेगी, जिसमें दिए गए लिंक को ब्राउजर में टाइप करें.
- ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- मांगी गई जरूरी डिटेल्स के साथ योग्यता , अनुभव, फोटो और स्कैन सिग्नेचर अपलोड करें.
- ऑफिशियल पेमेंट पोर्टल के माध्यम से अपनी एप्लिकेशन फीस जमा करें.
- ‘सब्मिट’ से पहले अपने फॉर्म का एक बार रिव्यू कर लें.
- फॉर्म सब्मिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी ने बिहार CM नीतीश कुमार को दी बधाई