Uttarakhand: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2026 की तारीखें घोषित हो गई हैं. 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी को शुरू होगी. जबकि, 10वीं की परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होगी. दोनों परीक्षाएं 20 मार्च को संपन्न होंगी. इंटमीडिएट की परीक्षा ड्राइंग पेंटिंग और 10वीं की हिंदुस्तानी संगीत विषय से शुरू होगी. उत्तराखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जो सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर एक बजे समाप्त होगी.
परीक्षा की रूपरेखा और तैयारी
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं. प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान शांतचित्त रहने और अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है.
2 लाख से अधिक छात्रा होंगे परीक्षा में शामिल
इस वर्ष की परीक्षाओं में प्रदेश भर से 2 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जो अपने भविष्य की दिशा तय करने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं. परीक्षा की तारीखों की घोषणा के साथ ही परीक्षार्थियों के बीच तैयारी को लेकर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. अब वे अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट जाएंगे.
इसे भी पढ़ें:-ठिठुरन वाली सर्दी में भी शरीर रहेगा गर्म, बस रोज करें ये योग