CJY BR Gavai: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई आज रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में सोमवार को न्यायमूर्ति सूर्यकांत देश के 53वें सीजेआई के रूप में शपथ लेंगे. बता दें कि शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई का अंतिम कार्यदिवस भावुक पलों के बीच पूरा हुआ. ऐसे में सोमवार को राष्ट्रपति भवन में जस्टिस सूर्यकांत भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे.
जस्टिस सूर्यकांत के शपथ ग्रहण समारोह में भूटान, केन्या, मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका, मॉरीशस और ब्राजील सहित कई देशों के मुख्य न्यायाधीश मौजूद रहेंगे. यह समारोह भारतीय न्यायपालिका के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण होगा.
गवई ने सीजेआई बनने को बताया बेहद संतोषजनक
अपने कार्यकाल के पूरे होने पर जस्टिस गवई ने कहा कि वह चार दशक लंबे अपने न्यायिक सफर के अंत में स्वयं को न्याय का विद्यार्थी समझते हुए इस संस्था से विदा ले रहे हैं. आप सभी की भावनाएं सुनकर मेरी आवाज रुक-सी गई. मैं जब इस अदालत कक्ष से आखिरी बार बाहर जाऊंगा, तो इसी संतोष के साथ जाऊंगा कि मैंने देश के लिए जो कर सकता था, वह किया. उन्होंने अपनी 40 साल की यात्रा वकील से लेकर हाईकोर्ट जज, सुप्रीम कोर्ट जज और अंततः सीजेआई बनने को बेहद संतोषजनक बताया.