RITES recruitment 2025: राइट्स लिमिटेड ने इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्रों में असिस्टेंट मैनेजर के 400 पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर 2025 से शुरू होकर 25 दिसंबर 2025 तक चलेगी. उम्मीदवार राइट्स के आधिकारिक करियर पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, मेटलर्जी, रसायन, आईटी, फूड टेक्नोलॉजी और फार्मा सहित कई विभागों में पद जारी किए गए हैं.
आवेदन के लिए जरूरी योगयता
- सिविल: सिविल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक स्नातक डिग्री
- इलेक्ट्रिकल: इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर सप्लाई/इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक स्नातक डिग्री
- मैकेनिकल: मैकेनिकल/उत्पादन/विनिर्माण/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक स्नातक डिग्री
- एस एंड टी (S&T): इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक स्नातक डिग्री
- रसायन: रसायन/पेट्रोकेमिकल प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक स्नातक डिग्री
- आईटी (IT): कंप्यूटर इंजीनियरिंग/कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक डिग्री
- फार्मा: फार्मेसी में पूर्णकालिक स्नातक डिग्री
उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कम से कम 2 साल का अनुभव होना जरूरी है. ट्रेनिंग, इंटर्नशिप या पीएचडी रिसर्च को अनुभव में नहीं गिना जाएगा.
आयु सीमा
अधिकतम आयु 25 दिसंबर 2025 तक 40 वर्ष है. ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों को 3 साल, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपये + टैक्स, जबकि ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये + टैक्स रखा गया है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाएं.
- “Assistant Manager Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें.
- फॉर्म डाउनलोड करें. इसका प्रिंटआउट लेकर रखें.
इसे भी पढ़ें:-रेलवे ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा आज से शुरू, जान लें जरूरी नियम और दिशा-निर्देश